Intoxicating Drug Case : सीओ मिलक करेंगे पांच करोड़ की नशीली दवाओं के मुकदमे की विवेचना, खुल सकते हैं कई राज

Intoxicating Drug Case मुकदमा सीओ केमरी की ओर से शहजादनगर थाने में दर्ज किया गया है इसलिए इसकी जांच अब थाना स्तर से नहीं होगी मुकदमे की जांच सीओ स्तर के अधिकारी द्वारा कराई जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जांच सीओ मिलक को सौंपी है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 09:32 AM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 09:32 AM (IST)
Intoxicating Drug Case : सीओ मिलक करेंगे पांच करोड़ की नशीली दवाओं के मुकदमे की विवेचना, खुल सकते हैं कई राज
मुरादाबाद के दवा व्यापारी समेत समेत 11 लाेग हुए थे गिरफ्तार।

मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। Intoxicating Drug Case : रामपुर में पांच करोड़ की नशीली दवाओं के साथ गिरफ्तार 11 लोगों के मुकदमे की विवेचना सीओ स्तर के अधिकारी द्वारा की जाएगी। पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने इसकी जांच सीओ मिलक ओंकारनाथ शर्मा काे सौंपी है।

चार दिन पहले केमरी सीओ अनुज कुमार चौधरी के नेतृत्व में शहजादनगर थाना पुलिस और एसओजी ने रविवार को दुर्गनगला से हाईवे की ओर जाने वाले मार्ग के किनारे एक खंडहर भवन में छापा मारा था। वहां से नशीली दवाओं के साथ 11 लोगों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने पांच करोड़ कीमत की दवाएं पकड़ी थीं। इन दवाओं की बिक्री का मास्टर माइंड मुरादाबाद का दवा व्यापारी सतीश गुप्ता निकला, जो अपने बेटे व दो अन्य साथियों की मदद से रामपुर, मुरादाबाद और सम्भल जिलों में यह कारोबार चला रहा था। यह दवा कहां बनती थी और कैसे लाई जाती थी, इसकी जानकारी करने के लिए पुलिस मुरादाबाद के दवा कारोबारी सतीश कुमार और उसके साथी लखपत के जेल में बयान दर्ज करेगी। इसके अलावा रिमांड पर लेकर भी पूछताछ करेगी। चूंकि यह मुकदमा सीओ केमरी की ओर से शहजादनगर थाने में दर्ज किया गया है, इसलिए इसकी जांच अब थाना स्तर से नहीं होगी मुकदमे की जांच सीओ स्तर के अधिकारी द्वारा कराई जाएगी। पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने बताया कि जांच सीओ मिलक को सौंपी है।

​​​​​यह भी पढ़ें :-

शादी के ल‍िए अजीब फरमाइश, बारात‍ियों के ल‍िए मांगी प्रत‍िबंंधित मांस की दावत, इन्‍कार पर तोड़ द‍िया र‍िश्‍ता

सम्‍भल में असदुद्दीन ओवैसी के पोस्‍टर पर व‍िवाद, ल‍िखा-गाज‍ियों की धरती, भाजपाई बोले-नहीं बदल सकता इत‍िहास

PM Modi Focus on Railways : प्रधानमंत्री की न‍िगरानी में हो रहे रेलवे के ये चार कार्य, रोजाना भेजी जा रही र‍िपोर्ट

Todays Horoscope 23 September 2021 : कन्‍या राश‍ि के लोगों को आज हो सकता है आर्थिक नुकसान, यहां पढ़ें आज का राश‍िफल

सांसद आजम खां को झटका, बेटे अब्दुल्ला की याचिका सुप्रीम कोर्ट से भी खार‍िज, फिर कोर्ट जाएंगे नवेद

chat bot
आपका साथी