रामपुर में मिली युवती की लाश की गुत्थी सुलझाने को इंटरनेट मीडिया का सहारा

रामपुर के शहजादनगर थाना क्षेत्र में करीब एक माह पहले मिली युवती की लाश की शिनाख्त करने के लिए अब इंटरनेट मीडिया का सहारा लिया जा रहा है। ऐसी संस्थाओं की मदद ली जा रही है जो फेसबुक वाट्सएप आदि के जरिए मिसिंग लोगों को ढूंढने का काम करती हैं।

By Sant ShuklaEdited By: Publish:Wed, 24 Feb 2021 06:30 PM (IST) Updated:Wed, 24 Feb 2021 06:30 PM (IST)
रामपुर में मिली युवती की लाश की गुत्थी सुलझाने को इंटरनेट मीडिया का सहारा
लाश 19 जनवरी को मेघानगला गांव में जलते उपलों के बीच मिली थी।

मुरादाबाद, जेएनएन। रामपुर के शहजादनगर थाना क्षेत्र में करीब एक माह पहले मिली युवती की लाश की शिनाख्त करने के लिए अब इंटरनेट मीडिया का सहारा लिया जा रहा है। साथ ही ऐसी संस्थाओं की मदद ली जा रही है, जो फेसबुक, वाट्सएप आदि के जरिए मिसिंग लोगों को ढूंढने का काम करती हैं। शहजादनगर पुलिस जिस मृतका की पहचान कर रही है। उसकी लाश 19 जनवरी को मेघानगला गांव में जलते उपलों के बीच मिली थी। युवती की हत्या कर हत्यारों ने साक्ष्य मिटाने के लिए उसकी लाश को उपलों के बीच रखकर आग लगा दी थी। लेकिन, उनका मकसद पूरा नहीं हो सका। धुआं देख गांव के लोग आ गए थे। आग बुझाने के दौरान ग्रामीणों को युवती की लाश दिखाई दी तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश को कब्जे में कर लिया था। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। सबसे जरूरी था मृतका की शिनाख्त होना। इसके लिए पुलिस ने काफी प्रयास किए। जिले के अलावा आसपास शहरों के थानों में मृतका का फोटो और हुलिये की जानकारी से संबंधित पर्चे बांटे। उत्तराखंड पुलिस से भी संपर्क किया गया। लेकिन, कहीं इस हुलिये की युवती की गुमशुदगी दर्ज नहीं मिली। युवती की शिनाख्त न होने से हत्या की गुत्थी सुलझ नहीं पा रही है। हालांकि पुलिस का प्रयास अभी जारी है। शहजादनगर थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि युवती की शिनाख्त को लेकर ऐसी संस्थाओं से संपर्क किया गया है, जो इंटरनेट मीडिया के माध्यम से मिसिंग लोगों की तलाश करती हैं। उन्हें युवती का फोटो और उससे संबंधित जानकारी उपलब्ध कराई गई है।

chat bot
आपका साथी