चोरी की बाइक काटकर बेचते था अंतरजनपदीय वाहन चोर गिरोह, चार गिरफ्तार Moradabad News

अंतरजनपदीय वाहन चोर गिरोह के सदस्य मास्टर चाबी न भी होने पर एक झपटे में हैंडिल लॉक तोड़कर बाइक चोरी कर ले जाते हैं।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Thu, 19 Sep 2019 11:49 PM (IST) Updated:Fri, 20 Sep 2019 01:25 PM (IST)
चोरी की बाइक काटकर बेचते था अंतरजनपदीय वाहन चोर गिरोह, चार गिरफ्तार Moradabad News
चोरी की बाइक काटकर बेचते था अंतरजनपदीय वाहन चोर गिरोह, चार गिरफ्तार Moradabad News

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद: बिलारी पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार करके अंतरजनपदीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह से 15 मोटर साइकिल और कई कटी हुई मोटर साइकिलों के पुर्जे बरामद किए हैं। पुलिस लाइन में एसपी देहात उदय शंकर सिंह ने पत्रकारों को बताया कि बिलारी पुलिस ने शाहबाद रोड हरोरा तिराहे पर चेकिंग में लाल रंग की स्विफ्ट कार को रोका। कार में एक बाइक रखी थी। चालक से चोरी की बाइक चोरी की होने का शक होने पर पूछताछ की गई। इसके बाद बाइकों के अलावा एक स्कूटी एक स्विफ्ट कार, एक सिक्का सफेद धातु, पाजेब सफेद धातु, एक कुंडल पीली धातु, 2050 रुपये नकद कान की बाली, झुमके, कुंडल हार, दो पेंडल पीली धातु 12050 रुपये नगद अभियुक्तों से बरामद किए गए हैं। पकड़े गए आरोपितों में सलीम पुत्र वहीद निवासी मुहल्ला अमीर अली, शाहबाद(रामपुर) दूसरा रुआब बैग पुत्र वहीद बेग निवासी मित्रपुर, थाना शाहबाद है। मुहम्मद जुनैद पुत्र मुहम्मद नजर मुहल्ला कुरेशिया चन्दौसी और गुलाम मुहम्मद पुत्र चांद मुहम्मद निवासी मुहल्ला तकिया, शाहबाद (रामपुर) चोरी का बाइक खरीदकर बेचते थे। यह दोनों कबाड़ी का काम करते हैं। सलीम पर आठ, रुआब पर पांच मुकदमे दर्ज हैं। वाहन चोर गिरोह का सरगना नदीम बरेली महानगर के मुहल्ला हजियापुर, थाना बारादरी का रहने वाला है। उसके खिलाफ आठ मुकदमे दर्ज हैं। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक गजेंद्र त्यागी ने बताया कि नदीम पहले भी कई बार वाहन चोरी की घटनाओं में जेल जा चुका है। यह गिरोह बरेली, सम्भल, रामपुुर और अमरोहा में पिछले पांच सालों से घटनाओं को अंजाम दे रहा है। गिरोह में नदीम बाइकों का हैंडिल लॉक तोडऩे में माहिर है। गिरोह के सदस्य मास्टर चाबी न भी होने पर एक झपटे में हैंडिल लॉक तोड़कर बाइक चोरी कर ले जाते हैं।

chat bot
आपका साथी