पश्चिम यूपी में अलकायदा का नेटवर्क खंगाल रहीं खुफिया एजेंसियां

केरल व पश्चिमी बंगाल में संदिग्ध युवकों के पकड़े जाने के बाद अलर्ट।एनआइए की टीमें मुरादाबाद मंडल में पहुंची।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 02:18 PM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 02:18 PM (IST)
पश्चिम यूपी में अलकायदा का नेटवर्क खंगाल रहीं खुफिया एजेंसियां
पश्चिम यूपी में अलकायदा का नेटवर्क खंगाल रहीं खुफिया एजेंसियां

अमरोहा,जेएनएन। पश्चिमी बंगाल व केरल में अलकायदा के संदिग्ध युवकों की गिरफ्तारी के बाद पश्चिमी यूपी एक बार फिर सुरक्षा एजेंसियों के निशाने पर आ गया है। शनिवार को नेटवर्क का पता लगाने के लिए एनआइए की टीमों ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में डेरा डाल दिया है। मुरादाबाद मंडल के अमरोहा व बिजनोर जनपद निशाने पर हैं। सूत्रों के मुताबिक दो टीम मुरादाबाद मंडल में अलकायदा का नेटवर्क खंगाल रही हैं।

शनिवार को एनआइए ने केरल के एर्नाकुलम व पश्चिमी बंगाल के मुर्शिदाबाद में छापा मारकर अलकायदा के 9 संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार किए हैं। एनआइए से जुड़े सूत्र बताते हैं कि पकड़े गए संदिग्धों में तीन का सम्बंध मुरादाबाद मंडल से है। पूछताछ के आधार पर एनआइए की दो टीम ने मुरादाबाद मंडल में दस्तक दे दी है। यहां से खुफिया एजेंसी पूर्व के मामलों की जानकारी जुटा रहीं हैं। साथ ही नए मॉड्यूल का भी पता लगाया जा रहा है। अमरोहा व बिजनोर जनपद एजेंसी के निशाने पर हैं। सूत्रों के मुताबिक सोशल मीडिया के माध्यम से संदिग्ध नेटवर्क का संचालन कर रहे थे। साथ ही गोला बारूद खरीदने के लिए फंडिंग भी की जा रही थी। मुरादाबाद मडंल में कौन लोग फंडिंग कर रहे हैं तथा कौन पनाह दे रहे हैं, उनके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। खुफिया एजेंसियों ने इस सारी कार्रवाई से स्थानीय पुलिस को अलग रखा है। एएसपी अजय प्रताप सिंह ने बताया कि जनपद में किसी भी सुरक्षा एजेंसी की आमद की कोई सूचना नहीं है। स्थानीय स्तर पर कोई सम्पर्क नहीं किया गया है। 

chat bot
आपका साथी