मुरादाबाद के नशामुक्ति केंद्रों को पंजीयन कराने के न‍िर्देश, डीएम ने द‍िखाई सख्‍ती

जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने जिले के दस नाश मुक्ति केंद्रों को नोटिस जारी करते हुए 15 दिन में पंजीयन कराने और कमियों को दूर करने का आदेश दिया है। प‍िछले द‍िनों केंद्रों के न‍िरीक्षण में तमाम कमियां पाईं गईं थीं।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 09:57 AM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 10:45 AM (IST)
मुरादाबाद के नशामुक्ति केंद्रों को पंजीयन कराने के न‍िर्देश, डीएम ने द‍िखाई सख्‍ती
पंजीयन कराने और कमियों को दूर करने का आदेश दिया है।

मुरादाबाद, जेएनएन।  जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने जिले के दस नाश मुक्ति केंद्रों को नोटिस जारी करते हुए 15 दिन में पंजीयन कराने और कमियों को दूर करने का आदेश दिया है।

पिछले दिनों उप जिलाधिकारी सदर प्रेरणा सिंह के नेतृत्व में टीम जिले के दस नशा मुक्ति केंद्र की गई थी। जांच में पाया गया था कि किसी नशा मुक्ति केंद्र संचालक ने पंजीयन नहीं करा रखा था। केंद्र में रहने वालों के लिए सुविधाओं को भी अभाव था। काउंसलर भी मानक के अनुरूप नहीं थे। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद जिलाधिकारी ने सभी केंद्रों को नोटिस जारी किया है और जांच में पाई गई कमियों को तीन दिन में दूर करने व 15 दिन के अंदर के पंजीयन कराने का आदेश दिया है।

यह भी पढ़ें :-

Moradabad Today Horoscope : आत्‍मव‍िश्‍वास में होगी बढ़ोतरी, घर खरीदना नहीं है शुभ, जान‍िए क्‍या कहते हैं आपके स‍ितारे

मुरादाबाद में बसपा ज‍िलाध्‍यक्ष की कार का संतुलन ब‍िगड़ा, निर्माणाधीन नाले में पलटी कार

Corona Vaccination in Moradabad : आज जिले के 11 अस्पतालों में लगाए जा रहे कोरोना से बचाव के टीके

Indian Railways : रेलवे स्टेशन नहीं पेरिस कहिए जनाब, योगनगरी न्यू ऋषिकेश स्‍टेशन को व‍िकस‍ित करने की तैयारी 

chat bot
आपका साथी