मुरादाबाद के स्‍कूल बसों में मह‍िला पर‍िचालक की तैनाती के न‍िर्देश, छात्राओं की सुरक्षा का रखा जा रहा ध्‍यान

मिशन नारी शक्ति अभियान के तहत परिवहन विभाग के अधिकारियों ने आनलाइन स्कूल बस चालक और प्रबंधकों के साथ बैठक की। चर्चा हुई क‍ि सुबह और छुट्टी के समय स्कूल आने वाले रास्ते में शिक्षकों को तैनात करें जो छात्राओं को परेशान करने वाले तत्वों को रोकने का काम करेंगे।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 01:02 PM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 01:02 PM (IST)
मुरादाबाद के स्‍कूल बसों में मह‍िला पर‍िचालक की तैनाती के न‍िर्देश, छात्राओं की सुरक्षा का रखा जा रहा ध्‍यान
मिशन नारी शक्ति के तहत स्कूल चालक व प्रबंधन का आनलाइन बैठक।

मुरादाबाद। मिशन नारी शक्ति अभियान के तहत परिवहन विभाग के अधिकारियों ने आनलाइन स्कूल बस चालक और प्रबंधकों के साथ बैठक की। इसमें स्कूल संचालकों को जिन बसों से छात्राएं आती जाती हैं, उनमें सीसीटीवी कैमरे लगाने और महिला परिचालक तैनात करने के निर्देश दिए गए।

सुबह और छुट्टी के समय स्कूल आने वाले रास्ते में शिक्षकों को तैनात करें, जो छात्राओं को परेशान करने वाले तत्वों को रोकने का काम करेंगे। विद्यालय प्रबंधन छात्राओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दें। स्कूल बसों में छात्राओं को जानकारी देने के लिए 112, 181,1090 व 1098 नंबर बसों के अंदर लिखवाएं। छात्राओं को बताएं कि परेशानी होने पर इस नंबर पर कॉल कर सूचना दे सकती हैं। इस अवसर पर आरटीओ (प्रशासन) आरआर सोनी, आरटीओ (प्रवर्तन) केपी गुप्ता, एआरटीओ (प्रशासन) छवि सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार द्विवेदी, होरी लाल, पवन त्यागी, ज्योति सिंह, कपिल रस्तोगी मेंं 277 लोग शामिल हुए।

यह भी पढ़ें 

ICSE Board Exam 2021 : आइसीएसई और आइएससी में 32 सौ परीक्षार्थी देंगे परीक्षा, रिवीजन कराने पर जोर

मुरादाबाद में बढ़ीं लूट की घटनाएं, बदमाशों को पकड़ने के ल‍िए एक्शन प्लान तैयार करेगी पुलिस

chat bot
आपका साथी