मुरादाबाद के मूढापांडे में स्‍कूल का न‍िरीक्षण, नायब तहसीलदार ने देखीं व्‍यवस्‍थाएं

नायब तहसीलदार मूंढापांडे आदित्य विशाल ने प्राथमिक व उच्चतर प्राथमिक विद्यालय ग्राम देवापुरा में स्थित प्राथमिक विद्यालय में प्रेरणा एप के तहत निरीक्षण किया। उच्चतर प्राथमिक विद्यालय मछरिया के प्रधानाध्यापक लेसन प्लान नहीं द‍िखा पाए। उन्‍हें चेतावनी दी गई।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Wed, 03 Mar 2021 11:14 AM (IST) Updated:Wed, 03 Mar 2021 11:14 AM (IST)
मुरादाबाद के मूढापांडे में स्‍कूल का न‍िरीक्षण, नायब तहसीलदार ने देखीं व्‍यवस्‍थाएं
शिक्षकों के लेसन प्लान एवं दीक्षा एप का निरीक्षण किया गया ।

मुरादाबाद। नायब तहसीलदार मूंढापांडे आदित्य विशाल ने प्राथमिक व उच्चतर प्राथमिक विद्यालय ग्राम देवापुरा में स्थित प्राथमिक विद्यालय में प्रेरणा एप के तहत निरीक्षण किया।

विद्यालय के स्थलीय निरीक्षण के दौरान शिक्षक गण एवं बच्चे उपस्थित मिले। बच्चों को मीनू के अनुसार मिड-डे मील भोजन उपलब्ध कराया गया। अधिकारी ने अपने सामने बच्चों को मिड-डे मील वितरित करवाया। शिक्षकों के लेसन प्लान एवं दीक्षा एप का निरीक्षण किया गया । बच्चों में स्कूली ड्रेस जूते मोजे, बसते एवं किताबें वितरित हुई मिली तथा शौचालय इत्यादि की व्यवस्था दुरुस्त मिली। उच्चतर प्राथमिक विद्यालय मछरिया के प्रधानाध्यापक नरेश कुमार द्वारा ना ही लेसन प्लान दिखलाया जा सका तथा न ही दीक्षा एप दिखाया जा सका। उनको चेतावनी जारी करते हुए उक्त की सूचना उपजिलाधिकारी के कार्यालय में प्रेषित कर दी गई है।

chat bot
आपका साथी