मुरादाबाद के स्‍कूलों का न‍िरीक्षण, बच्चोंं की उपस्थित‍ि मिली कम, अभिलेखों का रखरखाव नहीं ठीक

एडी बेसिक संजय रस्तोगी ने जिले के बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों का निरीक्षण किया। एडी बेसिक ने चार स्कूलों का निरीक्षण करके कई खामियां पकड़ीं। प्राथमिक विद्यालय गुरैठा प्रथम में सफाई व्यवस्था ठीक नहीं मिली। वहीं 134 बच्चों के सापेक्ष 22 ही छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Fri, 05 Mar 2021 10:44 AM (IST) Updated:Fri, 05 Mar 2021 10:44 AM (IST)
मुरादाबाद के स्‍कूलों का न‍िरीक्षण, बच्चोंं की उपस्थित‍ि मिली कम, अभिलेखों का रखरखाव नहीं ठीक
छात्र संख्या बढ़ाने पर जोर दिया। स्कूल में शिक्षक स्टाफ पूरा मिला।

मुरादाबाद। एडी बेसिक संजय रस्तोगी ने जिले के बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों का निरीक्षण किया। एडी बेसिक ने चार स्कूलों का निरीक्षण करके कई खामियां पकड़ीं। प्राथमिक विद्यालय गुरैठा प्रथम में सफाई व्यवस्था ठीक नहीं मिली। वहीं 134 बच्चों के सापेक्ष 22 ही छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। उन्होंने छात्र संख्या बढ़ाने पर जोर दिया। स्कूल में शिक्षक स्टाफ पूरा मिला।

प्राथमिक विद्यालय गुरैठा द्वितीय में अभिलेखों का रखरखाव सही नहीं मिलने से प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण मांगा गया है। प्राथमिक विद्यालय बागड़पुर की मढ़ैया में 116 बच्चों के सापेक्ष 25 मिले। उन्होंने पुराने जर्जर भवन को ध्वस्त करने के लिए खंड शिक्षाधिकारी को निर्देश दिए। जूनियर हाईस्कूल गिंदौड़ा में 109 बच्चों में 10 मिले। कम्पोजिट बागड़पर व बीआरसी पाकबड़ा का भी निरीक्षण किया। एडी बेसिक की संयुक्त टीम में प्रेम सुख गंगवार व मंडलीय समन्वयक विवेक शर्मा मौजूद रहे। 

chat bot
आपका साथी