राजकीय महाविद्यालय में योग एवं व्यायाम संबंधी दी गई जानकारी

मुरादाबाद जेएनएन मुरादाबाद-काशीपुर रोड स्थित राजकीय महाविद्यालय भोजपुर में शनिवार को मिशन शक्ति के तहत प्रोग्राम संचालित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 28 Aug 2021 05:39 PM (IST) Updated:Sat, 28 Aug 2021 06:07 PM (IST)
राजकीय महाविद्यालय में योग एवं व्यायाम संबंधी दी गई जानकारी
राजकीय महाविद्यालय में योग एवं व्यायाम संबंधी दी गई जानकारी

मुरादाबाद, जेएनएन : मुरादाबाद-काशीपुर रोड स्थित राजकीय महाविद्यालय भोजपुर में शनिवार को मिशन शक्ति तृतीय चरण के अंतिम सप्ताह में महिला सशक्तिकरण के तहत प्रोग्राम संचालित किया गया। छात्राओं को तकनीकी शिक्षा व वित्तीय प्रबंधन की जानकारी व सत्र के साथ योग और व्यायाम संबंधी जानकारी दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य मोहम्मद असलम खान ने की।

उन्होंने कहा कि मौजूदा समय की नारी तकनीकी क्षेत्र या आíथक क्षेत्र में अपना वर्चस्व कायम कर रही हैं। इन कार्यक्रमों में छात्र-छात्राओं ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया। मिशन शक्ति तीन की संयोजक व प्रोफेसर डॉ. सरस्वती ने छात्राओं को तकनीकी शिक्षा की जानकारी देते हुए कहा कि विश्व तकनीकी युग में प्रवेश कर रहा है। समाज के सभी क्षेत्रों में तकनीकी का प्रयोग किया जा रहा है। ऐसे में महिला समाज को भी बदलते युग के साथ बदलने की जरूरत है। इनमें, कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट, हेयर एंड स्किन केयर, ड्रेस मेकिंग, इंटीरियर डेकोरेशन एंड डिजाइनिंग, फैशन टैक्नॉलाजी, ऑफिस असिस्टेंट कम कंप्यूटर ऑपरेटर, डाटा एंट्री ऑपरेटर और इंश्योरेंस एजेंट, प्राविधिक शिक्षा, इलेक्ट्रिशियन, फिटर, मैकेनिकल डीजल आदि कोर्सो में पारंगत होकर महिलाएं अपने जीवन को नई दिशा दे सकती हैं। डॉ. मधु त्यागी ने छात्र-छात्राओं को हेल्पलाइन की जानकारी सहित महिला को समस्या आने पर 112, 181, 1075 नंबर में कॉल कर पुलिस सुरक्षा ले सकती है। इस मौके पर, डॉ. शालिनी गुप्ता, डॉ. वंदना भारती, अमित कुमार, ज्ञानेन्द्र, वरिष्ठ लिपिक उमंग अग्रवाल, महिपाल, बाबू, महेश, अमित आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी