Indian Railways : चन्दौसी मार्ग पर चलने वाली सद्भावना समेत दो ट्रेनों में लगेंगे इलेक्ट्रिक इंजन

रेलवे प्रशासन मुरादाबाद-चन्दौसी-लखनऊ रेल मार्ग पर चलने वाली सद्भावना एक्सप्रेस समेत दो ट्रेनों को शीघ्र डीजल के बजाय इलेक्ट्रिक इंजन चलाएगा। बुधवार से रेल प्रशासन ने इस मार्ग पर मालगाड़ी को डीजल के स्थान पर इलेक्ट्रिक इंजन से चलाना शुरू कर दिया है।

By Sant ShuklaEdited By: Publish:Thu, 28 Jan 2021 04:57 PM (IST) Updated:Thu, 28 Jan 2021 04:57 PM (IST)
Indian Railways : चन्दौसी मार्ग पर चलने वाली सद्भावना समेत दो ट्रेनों में लगेंगे इलेक्ट्रिक इंजन
रेल प्रशासन ने इस मार्ग पर मालगाड़ी को डीजल के स्थान पर इलेक्ट्रिक इंजन से चलाना शुरू कर दिया है।

 मुरादाबाद, जेएनएन।  रेलवे प्रशासन मुरादाबाद-चन्दौसी-लखनऊ रेल मार्ग पर चलने वाली सद्भावना एक्सप्रेस समेत दो ट्रेनों को शीघ्र डीजल के बजाय इलेक्ट्रिक इंजन चलाएगा। बुधवार से रेल प्रशासन ने इस मार्ग पर मालगाड़ी को डीजल के स्थान पर इलेक्ट्रिक इंजन से चलाना शुरू कर दिया है। पिछले सप्ताह रेलवे बोर्ड ने आंवला से बरेली तक इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेन व मालगाड़ी चलाने की अनुमित दे दी थी। बता दें कि पिछले साल ही मुरादाबाद-चन्दौसी-आंवला तक इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेन चलाने की अनुमित दिया था। आंवला-बरेली के बीच अनुमित नहीं मिलने से मुरादाबाद-चन्दौसी-लखनऊ के लिए इलेक्ट्रिक इंजन से मालगाड़ी व ट्रेन नहीं चलाया जा रहा था। आंवला बरेली के बीच इलेक्ट्रिक इंजन चलाने की स्वीकृति मिलते ही रेलवे की टीम ओएचई लाइन, आदि की चेकिंग शुरू कर दिया। जहां छोटी मोटी कमी थी, उससे ठीक कर दिया है। रेल प्रशासन ने बुधवार से मुरादाबाद-चन्दौसी-लखनऊ के लिए मार्ग गाड़ी चलाना शुरू कर दिया है। धीरे-धीरे इस मार्ग पर मालगाड़ियों की संख्या बढ़ाई जाएगी। कोरोना कारण चन्दौसी होकर लखनऊ होकर आनंद विहार-रक्सौल सद्भावना एक्सप्रेस, आनंद विहार-मुजफ्फरपुर कोविड एक्सप्रेस चलेगी। दोनों ट्रेनें दिल्ली से लखनऊ तक डीजल इंजन से चलती है, उसके आगे इलेक्ट्रिक इंजन से चलाया जाता है। मंडल रेल प्रशासन दोनों ट्रेनों को डीजल के स्थान पर इलेक्ट्रिक इंजन से चलाने की तैयारी शुरू कर दिया है। कोरोना संकट खत्म होने के बाद इस मार्ग पर नियमित एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा। नियमित ट्रेनों में भी डीजल के स्थान पर इलेक्ट्रिक इंजन लगाकर चलाया जाएगा। सहायक वाणिज्य प्रबंधक नरेश सिंह ने बताया कि मुरादाबाद-चन्दौसी-लखनऊ के लिए मालगाड़ी डीजल के स्थान पर इलेक्ट्रिक इंजन से चलना शुरू कर दिया है। शीघ्र ही इस मार्ग पर चलने वाली दो ट्रेनों को इलेक्ट्रिक इंजन द्वारा चलाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी