Indian Railways : शाहजहांपुर-पीलीभीत-बरेली-काठगोदाम मार्ग पर ट्रेन संचालन के ल‍िए म‍िली हरी झंडी

पूर्वोत्तर रेलवे के कमिश्नर रेलवे आफ सेफ्टी (सीआरएस) मोहम्मद लतीफ ने शाहजहांपुर-पीलीभीत-बरेली-काठगोदाम मार्ग पर ट्रेन और मालगाड़ी चलाने को हरी झंडी दे दी है। पूर्वोत्तर रेलवे ने अभी तक मुरादाबाद रेल प्रशासन को इस मार्ग पर ट्रेन चलाने से संबंधित कोई पत्र नहीं दिया है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 12:50 PM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 12:50 PM (IST)
Indian Railways : शाहजहांपुर-पीलीभीत-बरेली-काठगोदाम मार्ग पर ट्रेन संचालन के ल‍िए म‍िली हरी झंडी
पूर्वोत्तर रेलवे के सीआरएस ने छह घंटे किया निरीक्षण।

मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। पूर्वोत्तर रेलवे के कमिश्नर रेलवे आफ सेफ्टी (सीआरएस) मोहम्मद लतीफ ने शाहजहांपुर-पीलीभीत-बरेली-काठगोदाम मार्ग पर ट्रेन और मालगाड़ी चलाने को हरी झंडी दे दी है। पूर्वोत्तर रेलवे ने अभी तक मुरादाबाद रेल प्रशासन को इस मार्ग पर ट्रेन चलाने से संबंधित कोई पत्र नहीं दिया है।

पूर्वोत्तर रेलवे ने बरेली-पीलीभीत-शाहजहांपुर रेल मार्ग को छोटी लाइन से बड़ी लाइन में बदल दिया है। पूर्वोत्तर रेलवे ने उत्तर रेलवे के शाहजहांपुर स्टेशन की बड़ी लाइन से इसे जोड़ भी दिया है। यानी इस मार्ग पर शाहजहांपुर स्टेशन मास्टर द्वारा ट्रेनों का संचालन करवाया जाएगा। यह भी बता दें क‍ि शाहजहांपुर आउटर सिग्नल के बाद पूर्वोत्तर रेलवे की सीमा शुरू हो जाती है। पूर्वोत्तर रेलवे के सीआरएम मोहम्मद लतीफ टीम के साथ शाहजहांपुर स्टेशन पहुंचे और निरीक्षण करना शुरू किया। शाहजहांपुर यार्ड का निरीक्षण करने के बाद पूर्वोत्तर रेलवे के शाहबाज नगर तक ट्राली द्वारा निरीक्षण किया। दोपहर में सीआरएस वापस शाहजहांपुर आए और ट्रेन चलाकर स्पीड का ट्रायल किया। इसके बाद वह लौट गए। सीआरएस ने पूर्वोत्तर रेलवे को शाहजहांपुर से पीलीभीत रेल मार्ग पर ट्रेन चलाने की हरी झंडी दे दी है। हालांकि पूर्वोत्तर रेल प्रशासन ने अभी तक उत्तर रेलवे को शाहजहांपुर से पीलीभीत रेल मार्ग पर ट्रेन चलाने से संबंध में कोई पत्र नहीं दिया है। शाहबाज नगर से पीलीभीत होते हुए बरेली सिटी तक ट्रेन चलाने की अनुमति पहले ही मिल चुकी है। मंडल वाणिज्य प्रबंधक गौरव दीक्षित ने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे के सीआरएस ने निरीक्षण कर लिया है, लेकिन पूर्वोत्तर रेलवे ने अभी तक इस मार्ग पर ट्रेन चलाने को उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल प्रशासन को पत्र नहीं दिया है। 

​​​​​यह भी पढ़ें :-

Indian Railways : अब रेलवे का होगा अपना मोबाइल सिस्टम, वीड‍ियो कॉल भी कर सकेंगे कर्मचारी, ये हैं खास बातें

UP Police : बदायूं के एक कार्यक्रम में चौकी प्रभारी ने की हर्ष फायरिंग, एसएपी ने क‍िया निलंबित

पत‍ि ने बनाए अप्राकृतिक संबंध, हलाला के नाम पर देवर ने क‍िया दुष्‍कर्म, सात के खिलाफ रिपोर्ट

chat bot
आपका साथी