Indian Railways : सिद्धबली जन शताब्दी एक्सप्रेस आधे रास्ते डीजल और आधे रास्ते इलेक्ट्रिक इंजन से चलेगी

Indian Railways Siddhbali Jan Shatabdi Express सिद्धबली जन शताब्दी एक्सप्रेस बुधवार से आधे रास्ते डीजल व आधे रास्ते इलेक्ट्रिक इंजन से चलनी शुरू हो गई। इलेक्ट्रिक इंजन लगते ही ट्रेन की गति बढ़ जाएगी। बुधवार को रेल मंत्री पीयूष गोयल आनलाइन शुभारंभ क‍िया।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Wed, 03 Mar 2021 05:14 PM (IST) Updated:Wed, 03 Mar 2021 05:14 PM (IST)
Indian Railways : सिद्धबली जन शताब्दी एक्सप्रेस आधे रास्ते डीजल और आधे रास्ते इलेक्ट्रिक इंजन से चलेगी
कोटद्वार से दिल्ली के लिए सिद्धबली जन शताब्दी एक्सप्रेस चलाई जा रही है

मुरादाबाद, जेएनएन। सिद्धबली जन शताब्दी एक्सप्रेस बुधवार से आधे रास्ते डीजल व आधे रास्ते इलेक्ट्रिक इंजन से चलनी शुरू हो गई। इलेक्ट्रिक इंजन लगते ही ट्रेन की गति बढ़ जाएगी। बुधवार को रेल मंत्री पीयूष गोयल आनलाइन शुभारंभ क‍िया।

दरअसल कोटद्वार से दिल्ली के लिए सिद्धबली जन शताब्दी एक्सप्रेस चलाई जा रही है। उदघाटन समारोह के लिए डीआरएम समेत अन्य अधिकारी बुधवार की सुबह ही कोटद्वार पहुंच गए थे। कोटद्वार से नजीबाबाद तक विद्युतीकरण का काम पूरा हो चुका लेकिन तकनीकी कारणों से इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेनें नहीं चलाई जा रहीं हैं। इसलिए सिद्धबली एक्सप्रेस कोटद्वार से गजरौला तक डीजल इंजन से आएगी और गजरौला में डीजल इंजन को हटाकर इलेक्ट्रिक इंजन के माध्‍यम से दिल्ली तक भेजी जाएगी। यह ट्रेन बिजनौर होकर गजरौला आती है। इस मार्ग पर अभी ट्रेन की अधिकतम गति 75 किलोमीटर प्रति घंटा है। गजरौला तक ट्रेन धीमी गति से आएगी। गजरौला से दिल्ली तक 110 किलोमीटर घंटेे की रफ्तार से चलाई जाती है। इसलिए ट्रेन तेज गति से चलना शुरू हो जाएगी। सहायक वाणिज्य प्रबंधक नरेश सिंह ने बताया कि बुधवार को रेल मंत्री ने आनलाइन सिद्धबली एक्सप्रेस का उदघाटन क‍िया। कोटद्वार में उदघाटन समारोह का आयोजन किया गया।  

यह भी पढ़ें :-

बीएसएनएल का ये प्‍लान देगा बड़ी राहत, नए कनेक्शन के साथ फ्री में मिलेगा फोर जी सिमकार्ड, 75 रुपये का वाउचर भी मुफ्त

Rohingya in Moradabad : आधार कार्ड भी बने और बैंक खाते खुलवाने की थी तैयारी, जांच में सामने आई सच्‍चाई

मुरादाबाद पहुंचीं साध्वी प्राची, पेट्रोल-डीजल पर महंगाई के सवाल पर भड़कीं, कहा-सरकार निकालेगी रास्‍ता

chat bot
आपका साथी