Indian Railways : रेल यात्र‍ियों के ल‍िए राहत, आनंद विहार-सीतामढ़ी स्पेशल ट्रेन आज से चलेगी

Moradabad Railway Division आनंद विहार-सीतामढी स्पेशल ट्रेन शुक्रवार से मुरादाबाद होकर जाएगी। जबकि मुुरादाबाद गुजरने वाली राजधानी समेत दो ट्रेनें पश्चिम बंगाल क्षेत्र में बदले मार्ग से चलेंगी। शुक्रवार से बंद पड़ी दो पैसेंजर भी चलनी शुरू हो गईं।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 04:10 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 04:10 PM (IST)
Indian Railways : रेल यात्र‍ियों के ल‍िए राहत, आनंद विहार-सीतामढ़ी स्पेशल ट्रेन आज से चलेगी
राजधानी समेत दो ट्रेनें बदले मार्ग से चलीं।

मुरादाबाद। आनंद विहार-सीतामढी स्पेशल ट्रेन शुक्रवार से मुरादाबाद होकर जाएगी। जबकि मुुरादाबाद से गुजरने वाली राजधानी समेत दो ट्रेनें पश्चिम बंगाल क्षेत्र में बदले मार्ग से चलेंगी। शुक्रवार से बंद पड़ी दो पैसेंजर भी चलनी शुरू हो गईं।

आनंद विहार सीतामंढ़ी स्पेशल ट्रेन आज आनंद विहार से रात 11 बजे और मुरादाबाद से रात दो बजे जाएगी। सीतामढ़ी रात शनिवार की रात 12:50 बजे पहुंच जाएगी। यह ट्रेन मुरादाबाद रेल मंडल में पिलखुआ, हापुड़, अमरोहा, मुरादाबाद, बरेली, हरदोई, लखनऊ रुकेगी। पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार मंडल के कूच विहार स्टेशन के रेलवे लाइन का काम किया जाना है। इसके कारण मुरादाबाद होकर जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस, अमृतसर डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस को 23 अप्रैल तक बदले मार्ग से चलाई जाएगी। यह ट्रेन पश्चिम बंगाल के कुचविहार, माथाभंगा, तीस्ता ब्रिज, रानीनगर होकर न्यू जलपाइ गुड़ी तक चलाई जाएगी। मुरादाबाद रेल मंडल प्रशासन ने आज से सीतापुर से कानपुर और शाहजहांपुर से सीतापुर के बीच पैसेंजर ट्रेन का संचालन शुरू कर द‍िया है। वहीं गुरुवार से दिल्ली-गाजियाबाद मेमू और नजीबाबाद-गजरौला स्पेशल भी चलनी शुरू हो गई है। 

chat bot
आपका साथी