Indian Railways : रेलवे यात्री दें ध्‍यान, काशी विश्वनाथ समेत आठ ट्रेनें कल से रहेंगी निरस्त, बदले मार्ग से चलेंगी कई गाड़‍ियां

पूर्वोत्तर रेलवे की लाइन को उत्तर रेलवे की लाइन से शाहजहांपुर में जोड़ने का काम गुरुवार से शुरू होने जा रहा है। इसके कारण गुरुवार से आठ ट्रेनें 28 जुलाई तक निरस्त कर दी गईं हैं। जबकि राजधानी समेत कई ट्रेनों को बदले मार्ग से चलाया जाएगा।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Wed, 21 Jul 2021 09:15 AM (IST) Updated:Wed, 21 Jul 2021 09:15 AM (IST)
Indian Railways : रेलवे यात्री दें ध्‍यान, काशी विश्वनाथ समेत आठ ट्रेनें कल से रहेंगी निरस्त, बदले मार्ग से चलेंगी कई गाड़‍ियां
शाहजहांपुर में एनई रेलवे के लाइन को जोड़ने का काम कल से शुरू।

मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। पूर्वोत्तर रेलवे की लाइन को उत्तर रेलवे की लाइन से शाहजहांपुर में जोड़ने का काम गुरुवार से शुरू होने जा रहा है। इसके कारण गुरुवार से आठ ट्रेनें 28 जुलाई तक निरस्त कर दी गईं हैं। जबकि, राजधानी समेत कई ट्रेनों को बदले मार्ग से चलाया जाएगा। कई ट्रेनों को बीच रास्ते में रोक कर चलाया जाएगा।

पूर्वोत्तर रेलवे में छोटी लाइन को बड़ी लाइन में परिर्वतन किया जा रहा है। यह लाइन बरेली सिटी, पीलीभीत होते हुए शाहजहांपुर पहुंच गई है। पूर्वोत्तर की लाइन को शाहजहांपुर में उत्तर रेलवे की लाइन से जोड़ा जाना है। इससे देश के विभिन्न ट्रेनों को पूर्वोत्तर रेलवे के विभिन्न स्टेशनों तक चलाया जा सकता है। इसके साथ ही शाहजहांपुर के पुराने पूर्वोत्तर के रेलवे स्टेशन को खत्म कर उत्तर रेलवे के स्टेशन से जोड़ दिया जाएगा। प्री एनआइ 22 जुलाई से और यार्ड रिमाडलिंग 24 जुलाई से शुरू हो जाएगा। यहां काम 28 जुलाई तक चलेगा। प्रवर मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने बताया कि इसके कारण के कई ट्रेनों को निरस्त किया जाएगा और कई ट्रेनों को बदले मार्ग से चलाया जाएगा।

निरस्त ट्रेनों की सूची :

बालामऊ-शाहजहांपुर पैसेंजर 22 जुलाई से 28 जुलाई तक

सीतापूुर-शाहजहांपुर पैसेंजर 23 जुलाई से 28 जुलाई तक

बरेली-प्रयाग एक्सप्रेस 27 जुलाई को

वाराणसी-बरेली एक्सप्रेस 27 जुलाई को

लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस 24 जुलाई से 28 जुलाई तक

वाराणसी-देहरादून एक्सप्रेस 24 जुलाई से 28 जुलाई तक

प्रयाग-सहारनपुर नौचंदी एक्सप्रेस 24 जुलाई से 28 जुलाई तक

मंडुवाडीह-नई दिल्ली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस 24 जुलाई से 28 जुलाई तक

बदले मार्ग से चलने वाली ट्रेनें :  दानापुर-नई दिल्ली एक्सप्रेस 24 जुलाई से 27 जुलाई तक, नई दिल्ली दानापुर एक्सप्रेस 25 जुलाई से 28 जुलाई तक, लखनऊ-नई दिल्ली एसी एक्सप्रेस 24 जुलाई से 27 जुलाई तक, नई दिल्ली से लखनऊ एसी एक्सप्रेस 25 जुलाई से 28 जुलाई तक, लालगढ़-डिब्रूगढ़ अवध असम एक्सप्रेस 24 जुलाई से 27 जुलाई तक, जम्मूतवी से गोरखपुर जाने वाली एक्सप्रेस 24 जुलाई को, जम्मूतवी-भागलपुर एक्सप्रेस 27 जुलाई को, नई दिल्ली- डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस 27 जुलाई को, नई दिल्ली-राजगीर क्लोन एक्सप्रेस 24 जुलाई को। ये सभी ट्रेनें मुरादाबाद के बजाय लखनऊ-कानपुर- गाजियाबाद होकर चलेंगी।

बीच रास्ते में रोक कर चलाई जाने वाली ट्रेनें : कई ट्रेनों को तीन घंटे से आधे घंटे तक रोका जाएगा, दरंभगा-अमृतसर एक्सप्रेस 22 जुलाई को, जम्मूतवी-कोलकता एक्सप्रेस 26 जुलाई  को, जम्मूतवी- हावड़ा एक्सप्रेस 25 जुलाई को, लालगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस 25 जुलाई को, अमृतसर कोलकाता एक्सप्रेस 27 जुलाई को। 

chat bot
आपका साथी