Indian Railways : रेलवे कर्मचारियों को अगले माह मिलेगा वेतन के साथ महंगाई भत्ता

रेलवे बोर्ड ने रेल कर्मियों को 11 फीसद की दर से महंगाई भत्ता देने का आदेश दिया है। अगस्त में मिलने वाले वेतन के साथ महंगाई भत्ता मिलेगा। रेलवे बोर्ड के अधिशासी निदेशक (वेतन) एमके गुप्ता ने 20 जुलाई को पत्र जारी किया है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Wed, 21 Jul 2021 02:30 PM (IST) Updated:Wed, 21 Jul 2021 02:30 PM (IST)
Indian Railways : रेलवे कर्मचारियों को अगले माह मिलेगा वेतन के साथ महंगाई भत्ता
रेल कर्मियों को 11 फीसद की दर से महंगाई भत्ता देने का आदेश दिया है।

मुरादाबाद। रेलवे बोर्ड ने रेल कर्मियों को 11 फीसद की दर से महंगाई भत्ता देने का आदेश दिया है। अगस्त में मिलने वाले वेतन के साथ महंगाई भत्ता मिलेगा। रेलवे बोर्ड के अधिशासी निदेशक (वेतन) एमके गुप्ता ने 20 जुलाई को पत्र जारी किया है और सभी रेलवे अधिकारियों को आदेश दिया है कि रेलवे कर्मचारियों के वेतन में तत्काल 11 फीसद महंगाई भत्ता बढ़ाकर दे।

अगस्त में मिलने वाले वेतन में बढ़े हुए भत्ता का भुगतान कर दें। नरमू के मंडल मंत्री राजे चौबे बताया कि फेडरेशन एक जनवरी 2021 से महंगाई भत्ता 15 फीसद बढ़ाने की मांग कर रहा था, रेलवे ने केवल 11 फीसद भत्ता बढ़ाया है। शेष चार फीसद भत्ता बढ़ाने के लिए फेडरेशन के नेता मंत्रालय से लगातार वार्ता कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी