Indian Railways : गजराैला में सतर्क हुआ रेलव प्रशासन, रविवार से पटरी पर दाैड़ेगी मंसूरी व सिद्घबली एक्सप्रेस

Indian Railways गजरौला औद्योगिक नगरी के रेलवे स्टेशन पर रूककर जाने वाली तीन एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया है। जिससे रेल प्रशासन ने स्टेशन पर सतर्कता भी बढ़ा दी है। वहीं इससे यात्रियों को राहत मिली है।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 07:54 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 07:54 PM (IST)
Indian Railways : गजराैला में सतर्क हुआ रेलव प्रशासन, रविवार से पटरी पर दाैड़ेगी मंसूरी व सिद्घबली एक्सप्रेस
Indian Railways : गजराैला में सतर्क हुआ रेलव प्रशासन, रविवार से पटरी पर दाैड़ेगी मंसूरी व सिद्घबली एक्सप्रेस

 मुरादाबाद, जेएनएन। Indian Railways : गजरौला औद्योगिक नगरी के रेलवे स्टेशन पर रूककर जाने वाली तीन एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया है। जिससे रेल प्रशासन ने स्टेशन पर सतर्कता भी बढ़ा दी है। वहीं इससे यात्रियों को राहत मिली है। बीस जून से मंसूरी व सिद्धबली एक्सप्रेस भी चलने की उम्मीद जताई जा रही है।

 बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर ने जैसे ही रफ्तार पकड़ी तो औद्योगिक नगरी में रुकने वाली आधा दर्जन से अधिक ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया था। रेलवे बोर्ड ने इन ट्रेनों के संचालन पर प्रतिबंध लगा दिया था। लेकिन, अब जैसे जैसे कोरोना का प्रकोप गिरावट की ओर पहुंचा तो बोर्ड ने फिर से ट्रेनों के संचालन को हरी झंडी देनी शुरू कर दी है।

इसी क्रम में 15 जून से रेलवे ने काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, इंटरसिटी व पूर्णागिरि एक्सप्रेस के संचालन को शुरू कर दिया है। वहीं रेलवे अधिकारियों के मुताबिक बीस जून से मंसूरी व सिद्धबली एक्सप्रेस के संचालन को भी शुरू करने की संभावनाएं जताईं जा रही हैं। स्टेशन अधीक्षक देवेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि पन्द्रह जून से तीन ट्रेनों का संचालन शुरू हो चुका है, बाकी का भी जल्द होने की उम्मीद है। हालांकि स्टेशन पर पूरी तरह से सतर्कता बरती जा रही है।

chat bot
आपका साथी