Indian Railways : ओएचई ट्रिप होने से रुका ट्रेनों का संचालन, ब‍िजली आपूर्ति भी रही प्रभाव‍ित

मुरादाबाद स्टेशन के नजदीक दलपतपुर और कटघर के बीच महामना एक्सप्रेस के इंजन का तार से विद्युत आपूर्ति के लिए लगा पेंटो टूट गया। इसके चलते ओएचई टूट गई। इससे ट्रेनों का संचालन बाध‍ित रहा। अमृतसर एक्सप्रेस को धमौरा में रोकना पड़ा।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 09:10 AM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 09:10 AM (IST)
Indian Railways : ओएचई ट्रिप होने से रुका ट्रेनों का संचालन, ब‍िजली आपूर्ति भी रही प्रभाव‍ित
इंजन का तार से विद्युत आपूर्ति के लिए लगा पेंटो टूट गया।

मुरादाबाद। मुरादाबाद स्टेशन के नजदीक दलपतपुर और कटघर के बीच महामना एक्सप्रेस के इंजन के तार से विद्युत आपूर्ति के लिए लगा पेंटो टूट गया। इसके चलते ओएचई टूट गई। इससे ट्रेनों का संचालन बाध‍ित रहा।

 दलपतपुर और कटघर यार्ड के बच इंजन का पेंटो टूट गया। इससे इस लाइन की ओएचई ब्रेक होने से विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। इसके बाद टीआरडी के स्टाफ ने सुबह 7:40 पर पेंटो को ठीक कर वहां से रवाना किया। बीच रास्ते में ट्रेन खड़ी होने के कारण अप लाइन पर ट्रेनों का संचालन बंद करना पड़ा। इससे तीन एक्सप्रेस और नौ मालगाड़ियों को अलग-अलग स्टेशन पर रोकना पड़ा। करीब नौ बजे तक संचालन सुचारू हो पाया। इसमें जयनगर अमृतसर स्पेशल को मूंढापांडे, दानापुर आनंद विहार टर्मिनल को रामपुर और कोलकाता अमृतसर एक्सप्रेस को धमौरा में रोकना पड़ा।

chat bot
आपका साथी