Indian Railways : मुरादाबाद के बाजार पर पश्चिम बंगाल की भिंडी का कब्जा, जान‍िए क्‍या है कीमत

पश्चिम बंगाल में इन दिनों काफी मात्रा में भिंडी हो रही है। वहां भिंडी काफी सस्ती मिल रही है। वहां के किसानों को पांच रुपये किलो तक भिंडी बेचनी पड़ रही है। पश्चिम बंगाल के किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए रेलवे प्रशासन आगे आया है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 08:42 AM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 08:42 AM (IST)
Indian Railways : मुरादाबाद के बाजार पर पश्चिम बंगाल की भिंडी का कब्जा, जान‍िए क्‍या है कीमत
ट्रेन के पार्सल से प्रत्येक दिन 10 कुंतल पहुंचती है भिंडी और परवल।

मुरादाबाद [प्रदीप चौरसिया]। पश्चिम बंगाल की भिंडी इन दिनों बाजार में छाई हुई है। यह लोकल भ‍िंंड़ी की आधे कीमत पर मिलती है। ट्रेन के पार्सल बोगी से पश्चिम बंगाल से भिंडी काफी मात्रा में मुरादाबाद पहुंच रही है। मुरादाबाद से फूल गोबी, टमाटर और चुकंदर पश्चिम बंगाल भेजा जा रहा है।

पश्चिम बंगाल में इन दिनों काफी मात्रा में भिंडी हो रही है। वहां भिंडी काफी सस्ती मिल रही है। वहां के किसानों को पांच रुपये किलो तक भिंडी बेचनी पड़ रही है। पश्चिम बंगाल के किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए रेलवे प्रशासन आगे आया है। कम ट्रेनें चलने के बाद भी उपासना एक्सप्रेस, कुंभ एक्सप्रेस, पार्सल स्पेशल ट्रेन में सब्जी ढुलाई की विशेष व्यवस्था की गई है। हावड़ा स्टेशन पर किसान सुबह सब्जी बुक करता है और शाम तक किसी भी ट्रेन से सब्जी को गंतव्य स्थान पर भेज दी जाती है। इससे बिना खराब हुए सब्जी गंतव्य स्टेशन पर पहुंच जा रही है। पंजाब मेल, डुप्लीकेट पंजाब मेल, अकाल तख्त जैसी कई ट्रेनें पश्चिम बंगाल से नहीं चलती हैं। रेलवे किसानों की भिड़ी उपासना एक्सप्रेस, कुंभ एक्सप्रेस व पार्सल स्पेशल ट्रेन से मुरादाबाद पहुंचा रहा है। प्रत्येक दिन दस कुंतल भिंड़ी आती है। इसके अलावा परवल भी ट्रेन द्वारा पहुंच रहा है। पश्चिमी बंगाल की भिंडी बाजार में 40 रुपये किलो की दर से मिल रही है। जबकि लखनऊ व लोकल भिंडी 80 रुपये किलो म‍िल रही है। ट्रेन से भ‍िंंडी मंगाने वाले ब्रोकर जावेद व राशिद कहते हैं कि पश्चिमी बंगाल में किसान दस रुपये किलो भिड़ी उपलब्ध कराते हैं, ट्रेन का किराया व अन्य खर्च मिलाकर भिंडी 30 रुपये किलो कीमत में पड़ती है। इसे फुटकर दुकानदार 40 रुपये किलो की दर से बेचते हैं। जबकि लोकल भिंडी बाजार में 80 रुपये किलो है। मुरादाबाद के आसपास के क्षेत्रों में पत्ता गोभी, फूल गोभी, टमाटर, चुकंदर काफी सस्‍ते हैं। यहां के किसान इन सब्जी को ट्रेन द्वारा पश्चिम बंगाल भेजकर अधिक लाभ कमा रहे हैं। सहायक वाणिज्य प्रबंधक नरेश सिंह ने बताया कि इन दिनों ट्रेनों द्वारा पश्चिम बंगाल से काफी भिड़ी पहुंच रही है। मुरादाबाद से सब्जी बुक होने के बाद पहली ट्रेन से गंतव्य तक सब्जी भेजने की व्यवस्था की गई है।  

यह भी पढ़ें :-

LIVE Rampur Panchayat Election Voting News : बूथों पर मतदाताओं की लगी लाइन, न‍िर्धारित समय पर शुरू हो गया मतदान

chat bot
आपका साथी