Indian Railways News : रेल कर्मियाें के संक्रमित हाेने पर मंत्रालय ने लिया फैसला, रद की तीन जाेड़ी पैसेंजर ट्र्रेन

Indian Railways News कोरोना महामारी के कहर की वजह से यात्रियों ने सफर करना कम कर दिया। कम यात्रियों के चलते रेलवे बोर्ड ने मुरादाबाद मंडल की तीन जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों को रद करने के आदेश जारी कर दिए।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Sun, 02 May 2021 02:02 PM (IST) Updated:Sun, 02 May 2021 02:02 PM (IST)
Indian Railways News : रेल कर्मियाें के संक्रमित हाेने पर मंत्रालय ने लिया फैसला, रद की तीन जाेड़ी पैसेंजर ट्र्रेन
Indian Railways News : रेल कर्मियाें के संक्रमित हाेने पर मंत्रालय ने लिया फैसला, रद की तीन जाेड़ी पैसेंजर ट्र्रेन

मुरादाबाद, जेएनएन। Indian Railways News : कोरोना महामारी के कहर की वजह से यात्रियों ने सफर करना कम कर दिया। कम यात्रियों के चलते रेलवे बोर्ड ने मुरादाबाद मंडल की तीन जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों को रद करने के आदेश जारी कर दिए। इनमें मुरादाबाद-सहारनपुर मेमू, बरेली-दिल्ली और गजरौला नजीबाबाद पैसेंजर ट्रेनों का संचालन रोकने का फैसला लिया है। शनिवार से तीनों पैसेंजर ट्रेनों का संचालन रोक दिया गया।

रेल संचालन बाधित होने का कारण ट्रेनों में कम यात्री और ट्रेनों के चालकों का कमी है। कई रेल कर्मियों के संक्रमित और बीमार पड़ने से रेल मंत्रालय को संचालन पर ब्रेक लगाना पड़ा। देश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण से तमाम लोग व सरकारी दफ्तर प्रभावित है। संक्रमण के असर से रेल संचालन पर भी प्रभावित हुआ है। शुक्रवार को रेलवे ने कम यात्री के चलते तीन पैसेंजर समेत छह जोड़ी ट्रेनों को रद किया था।

शनिवार को रेलवे बोर्ड ने एक बार फिर मंडल में संचालित तीन अन्य पैसेंजर ट्रेनों को रद कर दिया। इनमें सबसे प्रमुख मुरादाबाद-सहारनपुर मेमू के अलावा दिल्ली से बरेली और गजरौला से नजीबाबाद पैसेंजर ट्रेनें शामिल है। खास यह कि रेलवे बोर्ड ने यात्रियों की मांग के आधार पर रेल मंडल में कई पैसेंजर ट्रेनों का संचालन शुरू किया था। सहारनपुर मेमू समेत अन्य ट्रेनों को 15 अप्रैल से पटरी पर दौड़ाया गया था, लेकिन ये ट्रेनें 15 दिन ही चल सकीं। 

chat bot
आपका साथी