Indian Railways : 14 जून से काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस सहित पटरी पर दाैड़ेंगी 100 स्पेशल ट्र्रेन, जानिए रेलवे बाेर्ड ने क्या की घाेषणा

Moradabad Indian Railway News अगले सप्ताह रेल प्रशासन बंद पड़ी सौ स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है। जिसकी तैयारी रेल प्रशासन द्वारा शुरू कर दी गई है। इससे मुरादाबाद मंडल से गुजरने वाली ट्रेनों की संख्या बढ़ेगी।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Thu, 10 Jun 2021 05:30 PM (IST) Updated:Thu, 10 Jun 2021 05:30 PM (IST)
Indian Railways : 14 जून से काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस सहित पटरी पर दाैड़ेंगी 100 स्पेशल ट्र्रेन, जानिए रेलवे बाेर्ड ने क्या की घाेषणा
Indian Railways : 14 जून से काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस सहित पटरी पर दाैड़ेंगी 100 स्पेशल ट्र्रेन

मुरादाबाद, जेएनएन। Moradabad Indian Railway News : अगले सप्ताह रेल प्रशासन बंद पड़ी सौ स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है। जिसकी तैयारी रेल प्रशासन द्वारा शुरू कर दी गई है। इससे मुरादाबाद मंडल से गुजरने वाली ट्रेनों की संख्या बढ़ेगी। कोरोना की दूसरी लहर से पहले यानी मध्य अप्रैल तक देश भर में 15 सौ ट्रेनें चलाई रही थी। जिसमें मेल, एक्सप्रेस, शताब्दी के साथ पैसेंजर ट्रेनें भी शामिल थी।

कोरोना लहर के कारण रेल प्रशासन काे देश भर में 611 ट्रेनों का संचालन बंद करना पड़ा था। ट्रेन निरस्त होने के बाद रेल मंडल वर्तमान में 30 जोड़ी ट्रेनें चला रही है। मई के अंतिम सप्ताह में कोरोना का संक्रमण कम होने पर देश के कई राज्यों ने दिन का कोरोना कर्फ्यू खत्म कर दिया है। इसके बाद कारोबार फिर से शुरू हो गया है। यात्रियों की संख्या बढ़ते देखकर रेल प्रशासन 14 जून से 19 जोड़ी ट्रेनों को चलाने की घोषणा की है।

जिसमें मुरादाबाद रेल मंडल से 15 जोड़ी ट्रेनें चलेगी। ट्रेनों के चलाने की घोषणा के बाद मंगलवार को रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने सुनीत शर्मा ने आनलाइन प्रेस कांफ्रेंस किया था। जिसमें कहा कि अगले सप्ताह तक बंद पड़ी सौ ट्रेनों को चलाने की घोषणा किया जाएगा। कोरोना की दूसरी लहर नहीं होती तो सभी ट्रेनें चलना शुरू हो जाती। इसके बाद रेलवे अधिकारी बंद पड़ी ट्रेनों की चलाने के लिए बोगी आदि की व्यवस्था करने, चालक, गार्ड, चेकिंग स्टाफ को तैनात करने की तैयारी शुरू कर दिया है। माना जा रहा है कि मुरादाबाद रेल मंडल से गुजरने वाली बंद चल रही कई ट्रेनें चलना शुरू हो जाएगा।

14 से चलेगी काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस

मुरादाबाद रेल प्रशासन ने बुधवार को मंडूवाडीह (वाराणसी)-नई दिल्ली के बीच चलने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस को 14 जून से चलाने जा रहा है। यह ट्रेन पहले की तरह निर्धारित समय पर चलेगी। यह ट्रेन लखनऊ मुरादाबाद होकर गुजरेगी। 

chat bot
आपका साथी