Indian Railways: नई दिल्ली से वाराणसी जा रही काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस में लगी आग, पहुंची तकनीकी टीम

Fire in Kashi Vishwanath Express आग लगने की जानकारी म‍िलते ही ट्रेन को रोक द‍िया गया। बोगी में सवार यात्री भी नीचे उतर आए। इसके बाद पहुंची तकनीकी टीम ने आग बुझाई। घटना से कुछ देर तक अफरातफरी मची रही।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 03:11 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 03:56 PM (IST)
Indian Railways: नई दिल्ली से वाराणसी जा रही काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस में लगी आग, पहुंची तकनीकी टीम
आग लगने की सूचना मिलते ही ट्रेन में सवार यात्री भी उतर गए।

मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। Fire in Kashi Vishwanath Express : अमरोहा के गजरौला में दिल्ली-मुरादाबाद रेलवे लाइन पर काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस की एक बोगी के नीचे से निकल रही बिजली की सप्लाई करने वाली बेल्ट में अचानक आग भड़क गई। जानकारी के बाद तत्‍काल ट्रेन को मौके पर ही रोक लिया गया। इसके बाद रेलवे कंट्रोल रूम को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची तकनीकी टीम ने आग बुझाई। उधर, ट्रेन में सवार यात्री भी उतर गए। इससे अफरातफरी की स्थिति बनी रही। 

हादसा दिल्ली-रेलवे लाइन पर गांव दरियापुर के पास हुआ। काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस नई दिल्ली से वाराणसी जा रही थी। दोपहर दो बजकर आठ मिनट पर जैसे ही ट्रेन गजरौला रेलवे स्टेशन से निकलकर गांव दरियापुर के पास पहुंची तो अचानक से एक बोगी के नीचे से निकल रही बिजली सप्लाई करने वाली ड्राईनुमा बेल्ट में आग भड़क गई। इसकी जानकारी ट्रेन के चालक को हुई तो उसने ट्रेन को मौके पर ही रोक दिया और कंट्रोल रूम को सूचना दी। ट्रेन में आग लगने की सूचना से हड़कंप मच गया। मौके पर गजरौला थाने से आरपीएफ इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार, जीआरपी व रेलवे की तकनीकी टीम पहुंच गई।

टीम ने आग पर काबू पाया और नई बेल्ट लगाई गई। इसके बाद राहत की सांस ली गई। करीब 30 मिनट तक ट्रेन रुकने के बाद आगे के रवाना की गई। आरपीएफ के इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार ने बताया कि ट्रेन की बोगियों में बिजली सप्लाई करने वाली ड्राईनुमा बेल्ट में आग लगी थी। जिसके ठीक करने के बाद ट्रेन आगे के लिए रवाना हो गई। 

​​​​​यह भी पढ़ें :-

ज‍िंदा होने के बावजूद शवगृह में पड़ा रहा कर्मचारी, न‍िजी अस्‍पताल ने भेजी र‍िपोर्ट, कहा-नहीं चल रही थी नब्‍ज

Covid-19 Omicron Variant : कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन से नहीं घबराएं, इन बातों का ध्‍यान रख खुद को बनाएं सुरक्ष‍ित

मुरादाबाद में सपा कार्यकर्ताओं की बड़ी चूक, दुष्कर्म पीड़िता के बजाय पूर्व सांसद फूलन देवी को दे दी श्रद्धांजलि

CBI In Moradabad : बैंक मैनेजर और दलाल को साथ ले गई सीबीआइ, टीम ने रातभर खंगाले दस्‍तावेज

chat bot
आपका साथी