Indian Railways : रेलवे यात्र‍ियों को सुविधा, आज से चलाई जा रहीं तीन पैसेंजर ट्रेनें, देखें टाइम टेबल

रेलवे मंडल में आज से तीन पैसेंजर ट्रेनों का संचालन शुरू कर द‍िया गया। इससे यात्र‍ियों को बड़ी राहत म‍िली है। मुरादाबाद-सहारनपुर- मुरादाबाद (गाड़ी संख्या 04301/04302) मेमू रैक के साथ मुरादाबाद से सहारनपुर के लिए शाम छह बजकर तीस मिनट पर चलेगी।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Mon, 22 Feb 2021 09:40 AM (IST) Updated:Mon, 22 Feb 2021 09:40 AM (IST)
Indian Railways : रेलवे यात्र‍ियों को सुविधा, आज से चलाई जा रहीं तीन पैसेंजर ट्रेनें, देखें टाइम टेबल
ट्रेनों की समय सारिणी भी घोषित कर दी गई है।

मुरादाबाद, जेएनएन। रेलवे मंडल में आज से तीन पैसेंजर ट्रेनों का संचालन शुरू कर द‍िया गया। इससे यात्र‍ियों को बड़ी राहत म‍िली है। इन ट्रेनों की समय सारिणी भी घोषित कर दी गई है। इन ट्रेनों को पैसेंजर के बजाय मेल, एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का दर्जा दिया गया है।

समय सारिणी के अनुसार मुरादाबाद-सहारनपुर- मुरादाबाद (गाड़ी संख्या 04301/04302) मेमू रैक के साथ मुरादाबाद से सहारनपुर के लिए शाम छह बजकर तीस मिनट पर चलेगी। रात 11 बजकर 50 मिनट पर सहारनपुर पहुंचने के बाद वहां से वापसी में सुबह 4:25 चलेगी और सुबह 09:20 पर मुरादाबाद पहुंचेगी। बरेली-दिल्ली- बरेली वाया चन्दौसी (04303/04304) बरेली से शाम पांच बजकर 15 मिनट पर चलेगी। जबकि सुबह तीन बजकर 25 मिनट पर पहुंचेगी और बरेली के लिए वापस वापस रात 11:50 बजे चलेगी। वहीं बालामऊ- शाहजहांंपुर बालामऊ (04305/04306) शाहजहांपुर से सुबह 06:25 पर चलेगी और बालामऊ 10 बजकर 10 मिनट पर पहुंचेगी। बालामऊ से वापसी में शाम 6:25 पर चलकर शाहजहांपुर रात नौ बजकर 55 पर आएगी। सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि इन मेल, एक्सप्रेस गाड़ियों में द्वितीय श्रेणी मेल का किराया लिया जाएगा। अगली सूचना तक एमएसटी जारी नहीं होगी।

रेल यात्र‍ियों को म‍िलेगी सुविधा

दरअसल कोरोना संक्रमण की वजह से काफी न‍ियम‍ित ट्रेनों का संचालन अभी तक नहीं शुरू हो पाया है। ऐसे में यात्री लगातार पैसेंजर ट्रेनों को चलाने की ड‍िमांड कर रहे थे। यात्र‍ियों की सुविधा के ल‍िए रेलवे ने तीन पैसेंजर ट्रेनों की शुरुआत कर दी है। इससे यात्र‍ियों को काफी सहूल‍ियत म‍िलेगी। माना जा रहा है क‍ि धीरे-धीरे अन्‍य पैसेंजर ट्रेनों का भी संचालन शुरू कर द‍िया जाएगा।  

यह भी पढ़ें 

Moradabad Today Horoscope : आज करना होगा संघर्ष, काम में आएंगी रुकावटें, जान‍िए क्‍या कहते हैं आपके स‍ितारे

Panchayat Election 2021 : मुरादाबाद में आबादी के हिसाब से होगा पंचायतों का आरक्षण, नहीं म‍िलेगा श‍िकायत का मौका

Holi 2021 : होली में ट्रेन को टक्कर देंगी मुरादाबाद की रोडवेज बसें, यूपी से ब‍िहार जा सकेंगे यात्री

chat bot
आपका साथी