Indian Railways : आज से लखनऊ रेल मार्ग की आठ ट्रेनें रहेंगी न‍िरस्‍त, कई के मार्ग में पर‍िवर्तन

शाहजहांपुर में पूर्वोत्तर रेलवे के लाइन को उत्तर रेलवे से जोड़ने काम शुरू हो जाएगा। यार्ड री माडलिंग के कारण लखनऊ रेल मार्ग पर चलनेे वाली आठ ट्रेनें शनिवार से 28 जुलाई तक न‍िरस्‍त रहेेंगी। कई ट्रेनों को लखनऊ कानपुर गाजियाबाद रेल मार्ग से चलाया जाएगा।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 08:50 AM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 08:50 AM (IST)
Indian Railways : आज से लखनऊ रेल मार्ग की आठ ट्रेनें रहेंगी न‍िरस्‍त, कई के मार्ग में पर‍िवर्तन
शाहजहांपुर के यार्ड री माडलिंग के कारण कई ट्रेनें देरी से पहुंचेंगी मुरादाबाद।

मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। शाहजहांपुर में पूर्वोत्तर रेलवे के लाइन को उत्तर रेलवे से जोड़ने काम शुरू हो जाएगा। यार्ड री माडलिंग के कारण लखनऊ रेल मार्ग पर चलनेे वाली आठ ट्रेनें शनिवार से 28 जुलाई तक न‍िरस्‍त रहेेंगी। कई ट्रेनों को लखनऊ, कानपुर गाजियाबाद रेल मार्ग से चलाया जाएगा।

यार्ड री माडलिंग के पहले चरण में शुक्रवार को शाहजहांपुर के अप लाइन पर काम किया गया। इससे मुरादाबाद की ओर आने वाली ट्रेनें दो घंटे की देरी से पहुंची। शनिवार से 28 जुलाई तक बड़े पैमाने पर री माडलिंग का काम शुरू हो जाएगा। इसके कारण जननायक एक्सप्रेस, बालामऊ पैसेंजर, सीतापुर पैसेंजर, बरेली-प्रयाग एक्सप्रेस, वाराणसी-एक्सप्रेस, लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस, जनता एक्सप्रेस, नौचंदी एक्सप्रेस, काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। जबकि सप्तक्रांति एक्सप्रेस, एसी एक्सप्रेस, जनसाधारण एक्सप्रेस, अवध असम एक्सप्रेस, राजधानी एक्सप्रेस, श्रमजीवी एक्सप्रेस मुरादाबाद के बजाय लखनऊ-कानपुर-गाजियाबाद होकर चलाया जाएगा। इसके अलावा सियालदाह एक्सप्रेस, हिमगिरी एक्सप्रेस, अकाल तख्त एक्सप्रेस को बीच रास्ते में रोक कर चलाया जाएगा। 

श्रम‍िकों की समस्‍याओं पर बनाई रणनीति : भारतीय मजदूर संघ व उत्तर रेलवे कर्मचारी यूनियन (उरकू) ने संयुक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें बीएमएस का 67वां स्थापना दिवस मनाया गया। जिसमें श्रमिकों की समस्याओं पर विचार किया गया। इस अवसर पर रेलवे कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर चर्चा की गई। इस अवसर पर उरकू के मंडल मंत्री का चुनाव किया गया। जिसमें केएन भागी को मंडल मंत्री बनाया गया। मंडल कार्यकारिणी की गठन करने का अधिकार भी मंडल मंत्री को सौंपा गया है। इस अवसर पर बीएमएस के उपाध्यक्ष काली कुमार, उरकू के दिल्ली रेल मंडल के मंडल मंत्री धर्मेंद्र सक्सेना, प्रभारी सीताराम, कार्यकारी अध्यक्ष दुष्यंत सिंह, पवन सैन, संजीव गुप्ता, शशिलेंद्र कुमार यादव, प्रतीक सुदेश गुप्ता, सुशील कुमार मिश्रा, अंकित वासुदेव, एपी भटनागर, सुशील कुमार शर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी