Indian Railways : कोरोना संक्रमण का असर, डाउन की ट्रेनों में यात्र‍ियों की भीड़, अप वाली चल रहीं खाली

कोरोना संक्रमण बढ़ने के बाद भी बिहार पूर्वी उत्तर प्रदेश पश्चिम बंगाल व असम जाने वाली ट्रेनों में भीड़ चल रही है जबकि वापस आने वाली ट्रेनें खाली आ रहीं हैं। रेल प्रशासन बिना कंफर्म टिकट वालों को ट्रेनों में चढ़नेे से रोकने का प्रयास कर रहा है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 10:12 AM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 10:12 AM (IST)
Indian Railways : कोरोना संक्रमण का असर, डाउन की ट्रेनों में यात्र‍ियों की भीड़, अप वाली चल रहीं खाली
बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल व असम जाने वाले अधिकांश ट्रेनों में जगह नहीं।

मुरादाबाद, जेएनएन। कोरोना संक्रमण बढ़ने के बाद भी बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल व असम जाने वाली ट्रेनों में भीड़ चल रही है, जबकि वापस आने वाली ट्रेनें खाली आ रहीं हैं। रेल प्रशासन बिना कंफर्म टिकट वालों को ट्रेनों में चढ़नेे से रोकने का प्रयास कर रहा है।

कोरोना संक्रमण बढ़ने के बाद शताब्दी, जनशताब्दी और कम दूरी की ट्रेनों को रेलवे ने चलाना बंद कर दिया है। कुछ समय के लिए पैसेंजर ट्रेनें चलाई गईं थीं। रेलवे ने अब पैसेंजर ट्रेनों को पूरी तरह से चलाना बंद कर दिया है। रेलवे ने प्रचलित ट्रेनों का संचालन अभी जारी रखा है। इसके अलावा बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिमी बंगाल व असम जाने वाली कई ट्रेनों को लगातार चलाया जा रहा है। मुरादाबाद होकर 28 ट्रेनें चल रहीं हैं। इस मार्ग पर कई प्रचलित ट्रेनें हैं। इसमें एक ट्रेन लखनऊ मेल है। इस ट्रेन में अभी सीट खाली नहीं मिलती है। बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, असम जाने वाली ट्रेन सप्तक्रांति एक्सप्रेस, श्रमजीवी एक्सप्रेस, डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस, अवध असम एक्सप्रेस जगह खाली नहीं हैं। माना जा रहा है कि कोरोना के बाद भी ईद मनाने और शादी में शामिल होने लोग जा रहे हैं। कोरोना संक्रमण होने के कारण स्कूल, कालेज कई संस्थान बंद हैं। इन स्थानों पर जाने वाले अधिकांश लोग परिवार को घर छोड़ दे रहे हैं और अकेले लौट रहे हैं। इसके कारण से वापस आने वाली ट्रेनों में भीड़ नहीं हैं। दूसरी ओर मंडल रेल प्रशासन ने कोविड के गाइड लाइन के अनुसार कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ट्रेन में सवार होने दे रहा है। बिना कंफर्म टिकट वाले यात्री ट्रेन में सवार नहीं हों, इसके लिए जगह जगह पर चेकिंग कराई जा रही है। प्रवर मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने बताया कि डाउन की ट्रेनों में यात्री की संख्या ठीक है। अप की ट्रेनों में यात्री काफी कम हैं।

chat bot
आपका साथी