Indian Railways : रेलवे लाइन दोहरीकरण व विद्युतीकरण का चार व पांच मार्च को सीआरएस करेंगे निरीक्षण

मुरादाबाद रेल मंडल से सीतापुर रेल मार्ग पर दोहरीकरण व उन्नाव मार्ग पर विद्युतकरण के कार्य का निरीक्षण कमिश्नर रेलवे आफ सेफ्टी (सीआरएस) चार व पांच मार्च को करेंगे। अनुमति मिलने पर दोहरीलाइन पर ट्रेन संचालन शुरू हो जाएगा।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 04:47 PM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 04:47 PM (IST)
Indian Railways : रेलवे लाइन दोहरीकरण व विद्युतीकरण का चार व पांच मार्च को सीआरएस करेंगे निरीक्षण
रेलवे लाइन दोहरीकरण व विद्युतीकरण का चार व पांच मार्च को सीआरएस करेंगे निरीक्षण
मुरादाबाद। मुरादाबाद रेल मंडल से सीतापुर रेल मार्ग पर दोहरीकरण व उन्नाव मार्ग पर विद्युतकरण के कार्य का निरीक्षण कमिश्नर रेलवे आफ सेफ्टी (सीआरएस) चार व पांच मार्च को करेंगे। 
प्रवर मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने बताया कि रोजा से सीतापुर रेल मार्ग के तीन स्टेशनों पर दोहरीकरण का काम पूरा हो गया है। इसका सीआरएस द्वारा चार मार्च को निरीक्षण किया जाएगा। बालामऊ-उन्नाव मार्ग पर विद्युतीकरण का भी काम पूरा हो गया है। सीआरएस इस कार्य का पांच मार्च को निरीक्षण करेंगे। निरीक्षण के बाद सीआरएस की अनुमति मिलने पर दोहरीलाइन पर ट्रेन और बालामऊ-उन्नाव मार्ग पर इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेन का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।
 
chat bot
आपका साथी