Indian Railways : रेलवे यात्र‍ियों के ल‍िए बड़ी राहत, सम्भल के लिए पांच दिसंबर से चलेगी पैसेंजर ट्रेन

railway passenger train facility दस रुपये के टिकट की कीमत बढ़कर 30 रुपये हो जाएगी। सभी पैसेंजर ट्रेनों में जनरल टिकट लेकर यात्री सफर कर पाएंगे। मुरादाबाद रेल मंडल के सम्भल-मुरादाबाद पैसेंजर पांच दिसंबर से चलनी शुरू हो जाएगी।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 06:54 AM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 06:54 AM (IST)
Indian Railways : रेलवे यात्र‍ियों के ल‍िए बड़ी राहत, सम्भल के लिए पांच दिसंबर से चलेगी पैसेंजर ट्रेन
उत्तर रेलवे मुख्यालय से चार पैसेंजर ट्रेन चलाने की मिली अनुमति।

मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। railway passenger train facility : करीब पौने साल बाद मुरादाबाद-सम्भल के बीच पैसेंजर ट्रेन पांच दिसंबर से चलने जा रही हैं। इसके अलावा रेल मंडल के तीन मार्गों पर ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा। सभी ट्रेनों में जनरल टिकट लेकर सफर करने की सुविधा होगी। इसके बाद मंडल के सभी मार्गों पर ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। रेल प्रशासन यात्रियों से एक्सप्रेस का किराया लेगा।

कोरोना संक्रमण के बाद 22 मार्च 2020 में सभी पैसेंजर ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया था। वर्तमान में सभी एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया है, लेकिन पांच फीसद से भी कम पैसेंजर ट्रेनें चल रहीं हैं। इसके कारण मुरादाबाद रेल मंडल के कई मार्गों पर ट्रेनों का संचालन अभी शुरू नहीं हो पाया है। उत्तर रेलवे मुख्यालय ने सात पैसेंजर ट्रेनों को पांच दिसंबर से चलाने की घोषणा की है। इसमें चार पैसेंजर ट्रेनें मुरादाबाद रेल मंडल प्रशासन द्वारा संचालित की जाएंगी। पैसेंजर ट्रेनों को नियमित ट्रेन के बजाय स्पेशल ट्रेन के रूप में चलाया जाएगा। इसका किराया एक्सप्रेस ट्रेन के बराबर होगी। यानी दस रुपये के टिकट की कीमत बढ़कर 30 रुपये हो जाएगी। सभी पैसेंजर ट्रेनों में जनरल टिकट लेकर यात्री सफर कर पाएंगे। मुरादाबाद रेल मंडल के सम्भल-मुरादाबाद पैसेंजर पांच दिसंबर से चलनी शुरू हो जाएगी। मुरादाबाद से यह ट्रेन सुबह 7:55 बजे चलकर सम्भल सुबह 10:05 बजे पहुंच जाएगी। वापसी में यह ट्रेन सम्‍भल से सुबह 10:15 बजे चलकर मुरादाबाद दोपहर 12:20 बजे पहुंच जाएगी। यह ट्रेन बीच रास्ते के सभी स्टेशनों पर रुकेगी। इसके अलावा बरेली-चन्दौसी-अलीगढ़ पैसेंजर बरेली से सुबह 4:55 बजे चलकर 10:30 बजे अलीगढ़ पहुंच जाएगी। वापसी में यह ट्रेन अलीगढ़ से सुबह 11:30 बजे चलकर बरेली शाम 5:50 बजे पहुंच जाएगी। इसके अलावा नजीबाबाद-कोटद्वार पैसेंजर व खुर्जा-मेरठ पैसेंजर भी चलनी शुरू हो जाएगी। उत्तर रेलवे मुख्यालय ने मंडल रेल प्रशासन को आदेश दिया कि इन ट्रेनों के मार्ग के सभी स्टेशनों पर पांच दिसंबर से जनरल टिकट बिक्री की व्यवस्था कर लें। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि उत्तर रेलवे में सात पैसेंजर ट्रेनों का संचालन किया जाना है। जिसमें चार पैसेंजर ट्रेनें मुरादाबाद रेल मंडल द्वारा संचालित की जाएंगी। 

chat bot
आपका साथी