रेलवे बरेली के इज्जतनगर समेत यूपी मे आठ जगह देगा स्वरोेजगार के लिए प्रशिक्षण, कौशल विकास योजना के तहत दिया जाएगा प्रशिक्षण

Indian Railway Give Training for Self Employment रेल प्रशासन बेरोजगार युवकों को स्वरोजगार के लिए रेल कौशल विकास योजना शुरू करने जा रहा है। उत्तर प्रदेश में आइजेड नगर (बरेली) समेत आठ वर्कशाप में ट्रेनिंग देने की व्यवस्था की गई है।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 12:29 PM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 12:29 PM (IST)
रेलवे बरेली के इज्जतनगर समेत यूपी मे आठ जगह देगा स्वरोेजगार के लिए प्रशिक्षण, कौशल विकास योजना के तहत दिया जाएगा प्रशिक्षण
रेल कौशल विकास योजना के लिए शीघ्र मांगे जाएंगे आवेदन।

मुरादाबाद, जेएनएन। Indian Railway Give Training for Self Employment : रेल प्रशासन बेरोजगार युवकों को स्वरोजगार के लिए रेल कौशल विकास योजना शुरू करने जा रहा है। उत्तर प्रदेश में आइजेड नगर (बरेली) समेत आठ वर्कशाप में ट्रेनिंग देने की व्यवस्था की गई है। रेलवे ने सामाजिक दायित्व का निर्वाह करने के लिए बेरोजगार युवकों को स्वरोजगार देने के लिए प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की तर्ज पर रेल कौशल विकास योजना तैयार की है। जिसमें हाई स्कूल पास जिसकी उम्र 18 से 35 वर्ष की हो, उसे रेल कारखाना, वर्कशाप में प्रशिक्षण दिया जाएगा।

प्रशिक्षण इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर मशीनिस्ट और फिटर का दिया जाएगा। प्रशिक्षण अवधि सौ घंटे की रखी गई है। जिसमें 70 फीसद व्यावहारिक और 30 फीसद किताबी प्रशिक्षण दिया जाएगा। रेलवे प्रशिक्षण देने का कोई शुल्क नहीं लेगा, प्रशिक्षण पूरा होने पर राष्ट्रीय रेल और परिवहन संस्थान द्वारा प्रमाण पत्र देने के साथ टूलकिट दिया जाएगा। जिससे प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद युवक अपना स्वरोजगार तत्काल शुरू कर सकता है। प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद रेलवे की भर्ती के लिए आवेदन पर उम्मीदवार को नौकरी में वरीयता दी जाएगी।

प्रशिक्षण देश भर के लिए 75 रेल कारखाना व वर्कशाप का चयन किया गया है। जिसमें उत्तर प्रदेश में आठ स्थान का चयन किया गया है। जिसमें आइजेड नगर (बरेली), वाराणसी, रायबरेली, लखनऊ, गाजियाबाद, पं. दीन दयाल उपाध्याय नगर, झांसी वर्कशाप शामिल है। पहले साल एक हजार युवकों को प्रशिक्षण दिया जाना है। प्रतभागियों का चयन हाई स्कूल के अंक के आधार पर किया जना है। इसके लिए शीघ्र आनलाइन आवेदन मांगेे जाएंंगे। उत्तर रेलवे मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि रेल मंत्री ने रेल कौशल विकास योजना शुरू की है। इसके लिए शीघ्र आवेदन मांगेे जाएंंगेे।

chat bot
आपका साथी