Indian Railway : रेल यात्री दें ध्‍यान, आज भी ट्रेनें नहीं जाएंगी पंजाब, बीच रास्‍ते से होंगी वापस

किसान आंदोलन की वजह से रोडवेज से लेकर रेलवे की सेवाएं भी प्रभावित हो रहीं हैं। प‍िछले कई द‍िनों से ट्रेनें पंजाब नहीं जा पा रहीं हैं। मंगलवार को भी ट्रेनें पंजाब नहीं जाएंगी। यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Tue, 29 Sep 2020 08:34 AM (IST) Updated:Tue, 29 Sep 2020 08:34 AM (IST)
Indian Railway : रेल यात्री दें ध्‍यान, आज भी ट्रेनें नहीं जाएंगी पंजाब, बीच रास्‍ते से होंगी वापस
आज भी ट्रेनें नहीं जाएंगी पंजाब, बीच रास्‍ते से होंगी वापस।

मुरादाबाद। किसान आंदोलन को देखते हुए रेलवे प्रशासन की ओर से मंगलवार को भी पंजाब की ओर से जाने वाली ट्रेनें आधे रास्ते तक ही चलाईंं जाएंगी। मुरादाबाद होकर जाने वाली सभी ट्रेनें अंबाला तक ही जाएंगी। प्रवर मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने बताया कि पंजाब में किसानों का आंदोलन थम नहीं रहा है। रेल प्रशासन मंगलवार को भी पंजाब के लिए ट्रेन नहीं चलाएगा। मुरादाबाद होकर जाने वाली किसान एक्सप्रेस, शहीद एक्सप्रेस अंबाला तक जाएंंगी। यह ट्रेनें अंबाला से वापस हो जाएंंगी। लालगढ़-डिब्रूगढ़ के बीच चलने वाली अवध असम एक्सप्रेस दिल्ली व भटिंडा के बीच बदले मार्ग से चलाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी