मुरादाबाद में इंटरनेट मीडिया पर रोजेदारों के ख‍िलाफ अभद्र टिप्पणी से गरमाया माहौल

इंटरनेट मीडिया पर रमजान में रोजे रखने वालों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने पर अगवानपुर का माहौल गरमा गया। चौकी प्रभारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि अभी तक ऐसी कोई तहरीर उन्हें नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 07:15 AM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 07:15 AM (IST)
मुरादाबाद में इंटरनेट मीडिया पर रोजेदारों के ख‍िलाफ अभद्र टिप्पणी से गरमाया माहौल
अभद्र टिप्पणी करने पर अगवानपुर का माहौल गरमा गया।

मुरादाबाद। इंटरनेट मीडिया पर रमजान में रोजे रखने वालों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने पर अगवानपुर का माहौल गरमा गया।

लोगों ने टिप्पणी करने वाले के घर पर पहुंचकर हंगामा किया। नगर के मुस्लिम युवक ने इंटरनेट मीडिया पर रोजे रखने वाले मुसलमानों पर अभद्र टिप्पणी पोस्ट कर दी। इससे लोग भड़क गए। इसको बड़ी संख्या में लोग एकत्रित होकर आरोपित के घर पर पहुंच गए और जमकर हंगामा किया। लोगों का कहना है कि आरोपित की टिप्पणी से मुस्लिमों के मान सम्मान को ठेस पहुंची है। जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। इस मामले में आरोपित के खिलाफ पुलिस चौकी पर तहरीर दी गई है। इस मामले को लेकर तरह-तरह की चर्चा होती रही। चौकी प्रभारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि अभी तक ऐसी कोई तहरीर उन्हें नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी