मह‍िला आयोग में पहुंचा मुरादाबाद पुलिस के गलत व्‍यवहार का मामला, कार्रवाई का म‍िला आश्‍वासन

बीते तीन मई को कटघर थाना क्षेत्र की दस सराय चौकी में रोड चेकिंग के दौरान एक युवक को रोककर चौकी इंचार्ज समेत दो पुलिस कांस्टेबलों ने पूछताछ की थी। इस दौरान पुलिस और युवक के बीच नोकझोंक हुई थी।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 07:51 AM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 07:51 AM (IST)
मह‍िला आयोग में पहुंचा मुरादाबाद पुलिस के गलत व्‍यवहार का मामला, कार्रवाई का म‍िला आश्‍वासन
आयोग ने घटना का संज्ञान लेकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

मुरादाबाद।  बीते तीन मई को कटघर थाना क्षेत्र की दस सराय चौकी में रोड चेकिंग के दौरान एक युवक को रोककर चौकी इंचार्ज समेत दो पुलिस कांस्टेबलों ने पूछताछ की थी। इस दौरान पुलिस और युवक के बीच नोकझोंक हुई थी। इस मामले में कटघर थाना पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया था।

अब इस मामले में अधिवक्ता मुहम्मद अब्बास ने चौकी इंचार्ज और पुलिस कांस्टेबलों पर घर पर घुसकर मारपीट का आरोप लगाया है। अधिवक्ता का कहना है कि पुलिस ने घर में घुसकर महिलाओं से गलत व्यवहार किया है। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज उनके पास है। उन्होंने बताया कि इस घटना की शिकायत महिला आयोग में की गई है। आयोग ने घटना का संज्ञान लेकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

chat bot
आपका साथी