बढ़ी मौसमी की मांग, कीमतों में भी आया भारी उछाल Sambhal News

मौसमी से रोग प्रतिरोधक क्षमता में इजाफा होता है। डॉक्टर भी इसके सेवन की सलाह दे रहे हैं यही कारण है कि इस मौसमी की मांग बाजार में बढ़ गई है।

By Ravi SinghEdited By: Publish:Sun, 31 May 2020 04:55 PM (IST) Updated:Sun, 31 May 2020 04:55 PM (IST)
बढ़ी मौसमी की मांग, कीमतों में भी आया भारी उछाल Sambhal News
बढ़ी मौसमी की मांग, कीमतों में भी आया भारी उछाल Sambhal News

सम्भल,जेएनएन। कोरोना संक्रमण के बीच सभी अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में सहायक विटामिन-सी से भरपूर खाद्य पदार्थों की मांग बढऩे से इनके दामों में भी अचानक से उछाल आया है।

कोरोना से लडऩे को शरीर की रोग प्रतिरोधक बढ़ाने की गरज से चिकित्सकों द्वारा लोगों को विटामिन-सी से भरपूर खाद्य पदार्थों का सेवन करने की सलाह दी जा रही है। इस समय मौसमी का सीजन है और यह विटामिन से भरपूर है, ऐसे में मौसमी को मांग बढ़ रही है। इससे इसकी कीमतों में उछाल भी देखने को मिला है। जो मौसमी अभी तक 30 से 35 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रही थी, लेकिन अब यही मौसमी 50 से 55 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बाजार में बिक रही है।

मौसमी के फायदे

- मौसमी के जूस में भरपूर मात्रा में विटामिन-सी होता है।

- इतना ही नहीं यह हमारे शरीर को डिटॉक्सीफाई करता है।

- पीने से शरीर से टॉङ्क्षक्सस बाहर निकल जाते हैं।

- सेवन से हमारी इम्युनिटी भी बढ़ती है। क्योंकि इसमें काफी सारे एंटी ऑक्सीडेंट््स होते हैं।

- यह हमें कॉमन कोल्ड यानी सर्दी, खांसी से बचाता है, पाचन प्रक्रिया भी दुरुस्त होती है।

- कब्ज की समस्या दूर होती है। जोड़ों में होने वाला दर्द कम होता है।  

chat bot
आपका साथी