Income Tax News : पोर्टल पर सूचना नहीं मिलने से आयकरदाता परेशान, रिटर्न दाखिल करने की तारीख बढ़ी

आयकर रिटर्न दाखिल करने वाले पोर्टल पर पूरी सूचना नहीं मिलने और ठीक तरह से काम नहीं करने पर आयकरदाता परेशान हैं। शिकायत के बाद विभाग पोर्टल में सुधार कर रहा है। आयकर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तारीख 31 जुलाई से बढ़ाकर 30 सितंबर कर दी गई है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Wed, 21 Jul 2021 12:21 PM (IST) Updated:Wed, 21 Jul 2021 12:21 PM (IST)
Income Tax News : पोर्टल पर सूचना नहीं मिलने से आयकरदाता परेशान, रिटर्न दाखिल करने की तारीख बढ़ी
रिटर्न भरने वाले आयकर दाता परेशान, पोर्टल को सुधार करने का काम शुरू।

मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। आयकर रिटर्न दाखिल करने वाले पोर्टल पर पूरी सूचना नहीं मिलने और ठीक तरह से काम नहीं करने पर आयकरदाता परेशान हैं। शिकायत के बाद विभाग पोर्टल में सुधार कर रहा है। आयकर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तारीख 31 जुलाई से बढ़ाकर 30 सितंबर कर दी गई है।

आयकर विभाग ने चालू वित्तीय वर्ष में रिटर्न भरने के लिए पोर्टल तैयार किया है। पोर्टल बनाते समय आयकर विभाग ने घोषणा की थी कि रिटर्न भरने के समय आयकरदाता को उसकी आय कितनी है, किस बैंक में कितने रुपये जमा है, कितना ब्याज मिला है, कहां पूंजी निवेश किया है, आदि की जानकारी उपलब्ध करानी होगी। रिटर्न भरने के बाद आयकर दाता द्वारा अधिक आयकर जमा किया है तो शेष राशि तत्काल रिफंड करने की व्यवस्था होगी। आयकर विभाग ने नया पोर्टल जून में शुरू किया और रिटर्न भरने की अंतिम तारीख 31 जुलाई 2021 रखी थी। 

31 जुलाई के नजदीक आने के साथ ही रिटर्न भरने वालों की संख्या बढ़ गई। अधिकांश आयकरदाता रिटर्न कर अधिवक्ता या चार्टर्ड अकाउंटेंट द्वारा दाखिल कराते हैं। नौकरी पेशा के कुछ आयकरदाता स्वयं आनलाइन रिटर्न दाखिल करते हैं। रिटर्न दाखिल करने पर पोर्टल पर आधी अधूरी सूचना मिल रही थी। रिटर्न  भरे बिना ही पोर्टल बंद हो जा रहा है। इससे रिटर्न भरने में परेशानी का सामना करना पड़ा। इसकी शिकायत आयकर मुख्यालय तक की गई। शिकायत बढ़ने के बाद आयकर विभाग ने पोर्टल में आई खराबी को ठीक कराने के निर्देश दिए हैं। वरिष्ठ कर अधिवक्ता एके सिंघल ने बताया कि नया पोर्टल ठीक से काम नहीं कर रहा है। रिटर्न भरने में परेशानी हो रही है। शिकायत के बाद आयकर विभाग ने रिटर्न भरने की तारीख 31 जुलाई से बढ़ाकर 30 सितंबर कर दी गई है। पोर्टल ठीक होने के बाद आनलाइन रिटर्न दाखिल किया जाएगा।  तारीख बढ़ने से  राहत म‍िलेगी। 

chat bot
आपका साथी