मुरादाबाद की इस कॉलोनी में घरों के बाहर लगाया सामूह‍िक पलायन का पोस्‍टर, दूसरे समुदाय को आवास बेचने पर नाराजगी

Moradabad Housing Sale Collective Exodus Threat Investigation मुरादाबादक के कटघर थाना क्षेत्र के शिव मंदिर कालोनी में रातोंरात घरों में सामूहिक पलायन के पोस्टर लगा द‍िए गए। इसकी सूचना प्रशासन तक पहुंची तो अफरातफरी मच गई। एसीएम के साथ ही सीओ कालोनी में जांच करने के लिए पहुंचे।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 07:27 AM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 07:27 AM (IST)
मुरादाबाद की इस कॉलोनी में घरों के बाहर लगाया सामूह‍िक पलायन का पोस्‍टर, दूसरे समुदाय को आवास बेचने पर नाराजगी
दो घरों को बेचने के विरोध में लोगों ने सामूह‍िक पलायन दी धमकी।

मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। Moradabad Housing Sale Collective Exodus Threat Investigation : कटघर थाना क्षेत्र के शिव मंदिर कालोनी में रातोंरात घरों में सामूहिक पलायन के पोस्टरों के लगने के बाद प्रशासन में अफरातफरी मच गई। आनन-फानन में एसीएम के साथ ही सीओ कालोनी में जांच करने के लिए पहुंचे। इस दौरान स्थानीय लोगों से बातचीत करने पर पता चला कि दो लोगों ने अपने आवासों को दूसरे समुदाय के लोगों को बेच दिया है। इसी के विरोध में स्थानीय लोग बैनामा निरस्त कराने के लिए सामूहिक पलायन की चेतावनी दे रहे हैं। एसीएम और सीओ ने मौखिक रूप से स्थानीय लोगों से जानकारी लेने के बाद लौट गए। वहीं अफसरों ने यह कहा कि उनके पास बैनामा निरस्त कराने का अधिकार नहीं है।

कटघर थाना क्षेत्र में शिवमंदिर कालोनी में दो आवासों को बिक्री को लेकर बात चल रही थी। इस दौरान कुछ स्थानीय लोग घर लेने के इच्छुक थे, लेकिन आवास मालिक कीमत ज्यादा मांग रहे थे, जिसके कारण स्थानीय लोग घर को खरीद नहीं सके। वहीं दूसरे समुदाय के एक व्यक्ति ने मुंह मांगा दाम देकर घर को खरीद लिया। इसी बात का शिवमंदिर कालोनी समिति के लोग विरोध कर रहे हैं। मंदिर में स्थानीय लोगों ने बैठक की। इस दौरान समिति ने निर्णय लिया कि सभी लोग अपने घरों में सामूहिक पलायन का पोस्टर लगाएंगे। इन पोस्टरों के लगने के बाद अफरातफरी मच गई। मामले की जानकारी होने के बाद एसीएम प्रथम राजेश कुमार के साथ ही सीओ कटघर मनीष कुमार यादव, कटघर थाना प्रभारी गजेेंद्र सिंह पूरे मामले की जांच करने के लिए पहुंचे। स्थानीय लोगों से बातचीत की। इस दौरान अफसरों से स्थानीय लोगों ने कहा कि जो आवास बेचे गए हैं, उनका बैनामा तत्काल निरस्त कराया जाए। वहीं लोगों की बात सुनने के बाद अफसरों ने कहा कि उनके अधिकार क्षेत्र में बैनामा निरस्त करने का अधिकार नहीं है। एसीएम ने कहा कि आवासों को बिक्री को लेकर विवाद है, इस मामले की रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी जाएगी। स्थानीय लोगों ने दूसरे समुदाय के लोगों को घर बेचने के विरोध में सामूहिक पलायन के पोस्टर घरों पर चस्पा किए हैं। वहीं दूसरी ओर डीएम शैलेंद्र कुमार स‍ि‍ंह ने भी पलायन की घटना को इन्‍कार क‍िया है। उन्‍होंने इसे मकान को लेकर आपसी व‍िवाद बताया है। 

नगर विधायक भी बातचीत करने के लिए पहुंचे : मामले की जानकारी होने पर भाजपा से नगर विधायक रितेश गुप्ता भी कालोनी के लोगों से बातचीत करने के लिए पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सभी से जानकारी लेने के बाद आश्वासन दिया कि प्रशासनिक स्तर पर जो भी मदद होगी वह प्रदान की जाएगी। हम कालोनी के निवासियों के हित में जो भी निर्णय होगा,उसमें सहयोग प्रदान करेंगे। 

chat bot
आपका साथी