नगर विकास मंत्री ने वर्चुअल संवाद में मुरादाबाद के वेंडर्स से पूछा-ऋण मिला या नहीं

पीएम स्वनिधि योजना के तहत उप्र नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने स्ट्रीट वेंडर्स से वर्चुअल संवाद किया। इसमें वेंडर्स से उन्‍‍‍‍‍‍‍‍होंने बातचीत की। करीब 25 लोग पीलीकोठी स्थित वर्चुअल संवाद कार्यक्रम में मौजूद थे लेकिन नगर विकास मंत्री ने दो से ही पूछताछ की।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 09:55 AM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 09:55 AM (IST)
नगर विकास मंत्री ने वर्चुअल संवाद में मुरादाबाद के वेंडर्स से पूछा-ऋण मिला या नहीं
नगर निगम में पीएम स्वनिधि योजना के तहत वेंडर्स से हुआ वर्चुअल संवाद।

मुरादाबाद, जेएनएन। पीएम स्वनिधि योजना के तहत उप्र नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने स्ट्रीट वेंडर्स से वर्चुअल संवाद किया। इसमें वेंडर्स से उन्‍‍‍‍‍‍‍‍होंने बातचीत की। नगर विकास मंत्री ने महेंद्र कुमार से पूछा कि ऋण मिल गया, वेंडर का जवाब था, हां। फिर पूछा कितना ऋण मिला। जवाब था 10 हजार रुपये। तीसरा सवाल पूछा कि इस रुपये से क्या काम किया। जवाब था कि साहब कोरोना के कारण काम ठप हो गया था। इस पैसे सामान खरीदकर दोबारा ठेला लगाना शुरू किया है।

इसी तरह दूसरी वेंडर रामवती देवी से भी ऋण मिला या नहीं यह सवाल पूछा। रामवती देवी ने ऋण मिलने की बात कही। करीब 25 लोग पीलीकोठी स्थित वर्चुअल संवाद कार्यक्रम में मौजूद थे लेकिन, नगर विकास मंत्री ने दो से ही पूछताछ की। इस वर्चुअल संवाद कार्यक्रम के दौरान नगर निगम कैंप कार्यालय के द्वार से लेकर सभागार को गुब्बारों से सजाया गया। नगर आयुक्त संजय चौहान ने बताया कि अभी तक बैंकों से संपर्क करके सभी लाभार्थी वेंडर को ऋण दिलाया जा रहा है। जिनके कागजों में कुछ कमी है तो उनको दूर करवाकर बैंकों से ऋण दिलवा रहे हैं। इस दौरान अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार सिंह, डूडा परियोजना अधिकारी दीपक कुमार, प्रबंधक जीशान समेत अन्य मौजूद थे।

यह भी पढ़ें :-

Indian Railways : रामकृष्ण धार्मिक यात्रा ट्रेन से कीजिए हरिद्वार, वैष्णो देवी के दर्शन, इतना देना होगा क‍िराया

नवाब खानदान की संपत्ति बंटवारे के लिए सुप्रीम कोर्ट ने बढ़ाया छह माह का समय

Amroha Bawankhedi Massacre : गणतंत्र द‍िवस पर रामपुर जेल में खींची गई थी कात‍िल शबनम की फोटो, जेल प्रशासन ने कराई जांच

chat bot
आपका साथी