इनाम के नाम पर अमरोहा के खाद व्यापारी से 14.67 लाख की ठगी

इनाम निकला है यह एक ऐसा लालच भरा वाक्‍य है जो सभी को तत्‍काल अपनी ओर खींच लेता है। समझदार तो तत्‍काल साइबर ठगों की चालबाजी समझ जाते हैं लेकिन गलतियां करने वाले अपनी गाढ़ी कमाई की रकम पल भर में ही गंवा देते हैं।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 09:19 PM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 09:19 PM (IST)
इनाम के नाम पर अमरोहा के खाद व्यापारी से 14.67 लाख की ठगी
इनाम के नाम पर अमरोहा के खाद व्यापारी से 14.67 लाख की ठगी।

मुरादाबाद। साइबर ठगों ने मोबाइल कंपनी का इनाम निकलने का झांसा देकर एक माह में खाद व्यापारी से 14 लाख 67 हजार 733 रुपये ठग लिए। रविवार को पीड़ित ने साइबर थाने में मामले की शिकायत की है।

अमरोहा के हसनपुर निवासी सुशील कुमार खाद का व्यापार करते हैं। उनका एक बेटा शिक्षा विभाग और दूसरा बैंक में नौकरी करता है। उन्होंने बताया कि 18 अगस्त को उनके मोबाइल पर अनजान नंबर से कॉल आई थी। कॉल करने वाले ने खुद को मोबाइल कंपनी का प्रतिनिधि बताकर कहा कि आपका इनाम निकला है, जिसमें दो लाख 51 हजार रुपये मिलेगा। उसी दिन 12 हजार 500 रुपये प्रोसेसिंग शुल्क के नाम पर जमा करा लिए। 18 अगस्त से 18 सितंबर के बीच साइबर ठगों ने झांसा देकर 19 बार में चार बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर कराए। ये बैंक एसबीआइ की मुजफ्फरनगर और गांधीनगर में किसी शाखा के हैं। कुल 14 लाख 67 हजार 733 रुपये सुशील कुमार से आरोपितों ने ठग लिए। बीते दिन जब उनका बेटा घर आया तब बताने पर ठगी का पता चला। इसके बाद शिकायत की गई। साइबर थाना प्रभारी नरेश पाल ने बताया कि शिकायत मिली है। मामले की जांच की जा रही है। 

chat bot
आपका साथी