आचार संहिता उल्लंघन के मामले में अब 28 को होगी सुनवाई, सपा व‍िधायक पर दर्ज हुआ था मुकदमा

ठाकुरद्वारा के सपा विधायक के खिलाफ दर्ज आचार संहिता उल्लंघन के मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट में बयान दर्ज कराने के लिए पुलिस के विवेचक पहुंचे। कोर्ट ने इस मामले में अगली सुनवाई के लिए 28 अक्टूबर की तारीख दी है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 02:36 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 02:36 PM (IST)
आचार संहिता उल्लंघन के मामले में अब 28 को होगी सुनवाई, सपा व‍िधायक पर दर्ज हुआ था मुकदमा
कोर्ट ने इस मामले में अगली सुनवाई के लिए 28 अक्टूबर की तारीख दी है।

मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। ठाकुरद्वारा के सपा विधायक के खिलाफ दर्ज आचार संहिता उल्लंघन के मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट में बयान दर्ज कराने के लिए पुलिस के विवेचक पहुंचे। कोर्ट ने इस मामले में अगली सुनवाई के लिए 28 अक्टूबर की तारीख दी है।

साल 2017 में विधानसभा चुनाव में जीत के बाद ठाकुरद्वारा से सपा विधायक नवाब जान ने विजय जुलूस निकाला था। पुलिस ने इस मामले में ठाकुरद्वारा थाने में अचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया था। इसी मामले में विधायक नवाबजान की कोर्ट में पेशी थी, लेकिन उनकी ओर से अधिवक्ता ने हाजिरी माफी का प्रार्थना पत्र दिया। इस मामले में विवेचक ने कोर्ट में बयान दर्ज कराए। एमपी-एमएलए कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई के लिए 28 अक्टूबर की तारीख दी है। 

chat bot
आपका साथी