मुरादाबाद सांसद डॉ. एसटी हसन पर दर्ज मुकदमे में अब चार फरवरी को होगी सुनवाई

Hearing in the lawsuit filed on MP अधिवक्ता ने मुरादाबाद सांसद के खिलाफ कोर्ट में दर्ज कराया था परिवाद। एमपी-एमएलए कोर्ट में दो गवाहों ने दर्ज कराए बयान। मामले में अब अगली सुनवाई चार फरवरी को होनी है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Tue, 26 Jan 2021 05:41 PM (IST) Updated:Tue, 26 Jan 2021 05:41 PM (IST)
मुरादाबाद सांसद डॉ. एसटी हसन पर दर्ज मुकदमे में अब चार फरवरी को होगी सुनवाई
मुरादाबाद सांसद डॉ. एसटी हसन पर दर्ज मुकदमे में अब चार फरवरी को होगी सुनवाई

मुरादाबाद। एमपी-एमएलए कोर्ट में सांसद के खिलाफ दर्ज कराए गए परिवाद में अब चार फरवरी को सुनवाई होनी है। दो गवाहों ने बयान दर्ज कराए। इसके बाद कोर्ट ने अगली सुनवाई के ल‍िए तारीख दे दी।

एमपी-एमएलए कोर्ट में अधिवक्ता फसीउल्लाह के द्वारा दर्ज कराए गए परिवाद में सुनवाई हुई। इस दौरान कोर्ट में अधिवक्ता ने दर्ज कराए गए परिवाद में दो गवाहों के बयान दर्ज कराए। इसके साथ ही अधिवक्ता ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर मांग की कि इस मामले में पुलिस के द्वारा की गई कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी जाए। एमपी-एमएलए कोर्ट ने गवाहों के बयान दर्ज करने के बाद इस मामले में अगली सुनवाई के लिए चार फरवरी की तारीख दी। वहीं केस डायरी तलब करने के संबंध में दिए गए प्रार्थना पत्र में फैसला सुरक्षित रख लिया। गौरतलब है कि बीते 10 दिसंबर को कटघर थाना क्षेत्र में एक मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले में अधिवक्ता ने आरोप लगाए थे कि मुरादाबाद के सांसद डॉ. एसटी हसन में अपन पद का दुरुपयोग करते हुए अपने रिश्तेदारों को जमीन पर कब्जा करवाया है। वहीं पुलिस और प्रशासन पर दबाव बनाते हुए पीड़ित के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज करा दिया है। इस मामले में पीड़ित अधिवक्ता ने एमपी-एमएलए कोर्ट में सांसद के खिलाफ परिवाद दाखिल कर दिया था,जिस पर सुनवाई चल रही है। जबकि सांसद ने अधिवक्ता के सभी आरोपों से इन्कार कर दिया था।

chat bot
आपका साथी