पाबंदी के बावजूद मस्जिद में सामूहिक रूप से पढ़ी नमाज, 30 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

सम्‍भल के चन्‍दौसी में नगर के सराय खाम स्थित जामा मस्जिद में पाबंदी के बाद भी सामूहिक रूप से काफी लोग नमाज पढ़ने पहुंच गए । सूचना पाकर मौके पर प्रशिक्षु जिलाधिकारी पुलिस टीम के साथ पहुंच गए।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 12:44 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 12:44 PM (IST)
पाबंदी के बावजूद मस्जिद में सामूहिक रूप से पढ़ी नमाज, 30 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
काेरोना कर्फ्यू के उल्लंघन करने को लेकर कार्रवाई की है।

मुरादाबाद, जेएनएन। सम्‍भल के चन्‍दौसी में नगर के सराय खाम स्थित जामा मस्जिद में पाबंदी के बाद भी सामूहिक रूप से काफी लोग नमाज पढ़ने पहुंच गए । सूचना पाकर मौके पर प्रशिक्षु जिलाधिकारी पुलिस टीम के साथ पहुंच गए। जहां पर मस्जिद के अंदर काफी लोग मिले। पुलिस ने पाबंदी के बाद सामूहिक रूप से मस्जिद में काफी संख्या में लोगों के मिलने पर 30 लोगों के खिलाफ काेरोना कर्फ्यू के उल्लंघन करने को लेकर कार्रवाई की है।

कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते प्रकोप से लोगों को बचाने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री ने पूरे प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू लगा रखा है और सामूहिक रूप से भीड़ एकत्र न होने को लेकर धार्मिक व अन्य आयोजनों पर भी पाबंदी लगा दी है। इसके बाद भी लोग नहीं मान रहे हैं। नगर के सराय खाम स्थित जामा मस्जिद में सामूहिक रुप से काफी लोग नमाज पढ़ने के लिए पहुंच गए। मस्जिद में सामूहिक रूप से नमाज अदा करने की किसी ने सूचना पुलिस को दे दी। सूचना पाकर प्रशिक्षु जिलाधिकारी अभिनव गोपाल, कोतवाल देवेंद्र कुमार शर्मा, ईओ राजकुमार पुलिस टीम के साथ मस्जिद पर पहुंच गए। जहां पर भारी संख्या में लोग मिले। प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि 30 लोगों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई है। उधर कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करते हुए सड़कों पर घूमने व दुकान खोलने पर 12 लोग व 10 लोगों के खिलाफ शांति भंग की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

chat bot
आपका साथी