अक्टूबर में इन लोगों को नहीं मिलेगा फ्री में राशन, खाद्य एवं रसद विभाग करने वाला है राशन कार्ड निरस्त

Ration Distribution in Rampur अगर आपके पास राशन कार्ड है लेकिन आप राशन नहीं लेते हैं तो आपका राशन कार्ड निरस्त हो सकता है। बाद में इसे किसी पात्र को जारी कर दिया जाएगा। जिले में करीब 3.75 पात्र गृहस्थी राशन कार्ड जारी किए गए हैं।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 09:11 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 09:11 PM (IST)
अक्टूबर में इन लोगों को नहीं मिलेगा फ्री में राशन, खाद्य एवं रसद विभाग करने वाला है राशन कार्ड निरस्त
खाद्य एवं रसद विभाग ने राशन न लेने वाले लोगों के कार्ड निरस्त करने का फैसला लिया है।

मुरादाबाद, जेएनएन। Ration Distribution in Rampur : अगर आपके पास राशन कार्ड है, लेकिन आप राशन नहीं लेते हैं तो आपका राशन कार्ड निरस्त हो सकता है। बाद में इसे किसी पात्र को जारी कर दिया जाएगा। जिले में करीब 3.75 पात्र गृहस्थी राशन कार्ड जारी किए गए हैं। इनमें कई ऐसे हैं, जिन्हें राशन की जरूरत नहीं है। वे लगातार राशन नहीं लेते। इनमें करीब तीन हजार कार्ड धारक ऐसे हैं, जिन्होंने पिछले छह माह से एक बार भी राशन नहीं लिया। ऐसे में जो लोग इसके लिए पात्र हैं, वे राशन नहीं प्राप्त कर पा रहे हैं। इस दिक्कत को देखते हुए खाद्य एवं रसद विभाग ने राशन न लेने वाले लोगों के कार्ड निरस्त करने का फैसला लिया है। हालांकि राशन न लेने वाले कार्ड धारकों को एक मौका दिया जा रहा है।

जिला पूर्ति अधिकारी अभिषेक कुरील ने बताया कि जिन लोगों ने छह माह से राशन नहीं लिया है, वे इस माह राशन जरूर ले लें। यदि उन्हें राशन की आवश्यकता नहीं है तो अपना राशन कार्ड कार्यालय में जमा कर दें, ताकि उनके स्थान पर अन्य पात्र परिवार को पात्रता सूची में सम्मिलित कर लाभांवित किया जा सके। इसके अलावा कार्ड धारक उचित दर विक्रेता से पिछले महीनों के राशन की मांग भी न करें, क्योंकि उनके द्वारा राशन न लेने पर उसका अवशेष राशन शासन द्वारा उचित दर विक्रेता से वापस ले लिया जाता है और अगले माह उसी वितरण के हिसाब से राशन दिया जाता है।

एकल गीत प्रतियोगिता में शालिनी ने मारी बाजी : भारत विकास परिषद मुख्य शाखा की ओर से आनलाइन राष्ट्रीय एकल गीत प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें शालिनी चावला पाण्डेय को प्रथम, पुष्पा गुप्ता को द्वितीय, शशि सक्सेना को तृतीय, जूनियर वर्ग में दयावती मोदी अकादमी की रत्न प्रिया को प्रथम, सैंट पाल्स के स्तुति सरन को द्वितीय, जान्हवी पाण्डेय को तृतीय, सीनियर वर्ग में दयावती मोदी अकादमी के विश्वास चरन को प्रथम तथा समक्ष सक्सेना को द्वितीय एंव सैंट पाल्स की शिफ्रा रफीक को तृतीय स्थान प्राप्त किया। अध्यक्ष रवीन्द्र कुमार गुप्ता ने कहा कि इसके पश्चात तीनों वगोॅ में प्रथम स्थान प्राप्त सदस्यों एंव छात्रों को प्रांतीय स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने हेतु नाम प्रेषित किए जाएंगे। प्रतियोगिता का आयोजन राष्ट्रीय एकल गीत प्रतियोगिता के प्रभारी राजीव अग्रवाल, सह प्रभारी परमानन्द शर्मा द्वारा किया गया।

chat bot
आपका साथी