मुरादाबाद के कटघर में टप्पेबाजों ने कबाड़ी की जेब से 90 हजार उड़ाए

कटघर थाना क्षेत्र में धीमरी रोड पर मोती मस्जिद के पास टप्पेबाजों ने कबाडी की जेब 90 हजार रुपये उड़ा दिए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 08:09 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 08:14 PM (IST)
मुरादाबाद के कटघर में टप्पेबाजों ने कबाड़ी की जेब से 90 हजार उड़ाए
मुरादाबाद के कटघर में टप्पेबाजों ने कबाड़ी की जेब से 90 हजार उड़ाए

मुरादाबाद, जेएनएन : कटघर थाना क्षेत्र में धीमरी रोड पर मोती मस्जिद के पास टप्पेबाजों ने कबाड़ी को घेरकर उसकी जेब से 90 हजार रुपये निकाल लिए। घटना की सूचना पर पुलिस छानबीन करने के लिए मौके पर पहुंची। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बजाय पीड़ित को शांत रहने की बात कहकर टरका दिया।

थाना कटघर क्षेत्र में पीर के बाजार टीला पर रहने वाले अनवर कबाड़ी की आरटीओ आफिस के पास दुकान है। उन्होंने फाइनेंस कंपनी से पुरानी गाड़ी खरीदी थी। काशीपुर में रहने वाले अपने परिचित मुहम्मद हनीफ से एक लाख 90 हजार रुपये लेकर आ रहे थे। शुक्रवार को वह दोपहर करीब बारह बजे वह कोहिनूर तिराहे पर बस अड्डे से आगे उतर गए और पैदल ही धीमरी रोड पर अपने घर की तरफ जा रहे थे। पेंट की एक जेब में एक लाख रुपये रखे थे, दूसरी जेब में 90 हजार रुपये थे। रास्ते में मोती मस्जिद के नजदीक वैन के पास कई युवक खड़े थे। इस दौरान हेलमेट लगाए एक युवक बाइक पर सवार होकर पीछे से आ गया। उसने बाइक उसके बराबर में लाकर रोक दी। वैन के पास खड़े युवक भी और धक्का-मुक्की करने लगे। इसी बीच उनमें से ही एक युवक ने उसकी जेब से 90 हजार रुपये निकाल लिए और वह बाइक पर बैठकर चला गया। वहां से आगे बढ़कर देखा तो एक जेब से रुपये गायब थे। वह तुरंत ही पुलिस चौकी दस सराय पहुंचा। पुलिस तुरंत ही उसे लेकर मौके पर आई। पुलिस कर्मियों ने घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी। उससे कहा अगले दिन आना। वह शनिवार को चौकी पहुंचा तो उसे यह कहकर घर भेज दिया कि तुम तीन-चार दिन शांत रहो। घटना को अंजाम देने वाला बड़ा गिरोह है। जल्द ही आरोपितों का पता लगाकर तुम्हारे रुपये वापस दिला देंगे। एसएसआइ बिजेंद्र सिंह यादव ने बताया कि इस तरह की घटना की जानकारी नहीं मिली है। मामले का पता कराकर कार्रवाई कराएंगे। टप्पेबाजों का पता लगाकर कबाड़ी की धनराशि बरामद कराई जाएगी।

chat bot
आपका साथी