मुरादाबाद में रोहिंग्या के वोटर कार्ड बनाने का मामला गरमाया, खुफ‍िया व‍िभाग अलर्ट, पर‍िवारों की तलाश में पुलिस

भगतपुर टांडा के रुस्तमपुर तिगरी गांव में रोहिंग्या परिवारों को बसाने और उनके मतदाता पहचान पत्र बनवाने का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इस मामले में ग्राम प्रधान से जानकारी ली जा रही है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 05:16 PM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 05:16 PM (IST)
मुरादाबाद में रोहिंग्या के वोटर कार्ड बनाने का मामला गरमाया, खुफ‍िया व‍िभाग अलर्ट, पर‍िवारों की तलाश में पुलिस
परिवारों के बारे में जानकारी हासिल की जा रही है।

मुरादाबाद, जेएनएन। भगतपुर टांडा के रुस्तमपुर तिगरी गांव में रोहिंग्या परिवारों को बसाने और उनके मतदाता पहचान पत्र बनवाने का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इस मामले में ग्राम प्रधान से जानकारी ली जा रही है। प्रशासन ने इस मामले में एक बीएलओ को निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही उन परिवारों के बारे में जानकारी हासिल की जा रही है, जिनके वोट बनवाए गए थे।

कुछ दिनों पहले किसान यूनियन महाशक्ति के पदाधिकारी नाजिर पाशा ने जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह को शिकायत भेजकर आरोप लगाए थे, कि उनके गांव के प्रधान शकील रोहिंग्या मुसलमानों के नाम मतदाता सूची में चढ़ाने का काम करवा रहे है। इस शिकायत के बाद एसडीएम सदर प्रेरणा सिंह को मामले की जांच सौंपी गई थी, एसडीएम ने अपनी जांच रिपोर्ट में आरोपों को सही पाया था, जिसके बाद एक बीएलओ को निलंबित करने की कार्रवाई की गई थी। वहीं इस मामले में खुफिया विभाग के अफसर भी जांच में जुट गए हैं। रोहिंग्या मुसलमानों के नाम मतदाता सूची में चढ़ाने को लेकर शासन के अफसर भी गंभीर हो गए हैं। खुफिया विभाग के अफसरों की माने तो जिन लोगों के नाम रुस्तमपुर-तिगरी गांव की मतदाता सूची चढ़ाए गए थे, उनसे पूछताछ की जा रही है। अभी तक की जांच में उन परिवारों के द्वारा इस मामले में स्पष्ट जवाब नहीं दिया गया है। एसपी देहात विद्यासागर मिश्र ने बताया कि स्थानीय स्तर पर शिकायत के आधार पर इन परिवारों की जानकारी लेने के लिए कहा गया है। जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। 

chat bot
आपका साथी