मुरादाबाद में कृषि विभाग की टीम ने की खाद और बीज की दुकानों पर छापेमारी

Black marketing of manure in Moradabad जिला कृषि अधिकारी ऋतुषा तिवारी ने बताया कि जिले की 47 दुकानों पर टीमों ने छापेमारी की है। लेकिन किसी के यहां कालाबाजारी का मामला पकड़ में नहीं आया है। टीम लगातार नजर रख रही है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sun, 24 Jan 2021 10:43 AM (IST) Updated:Sun, 24 Jan 2021 10:43 AM (IST)
मुरादाबाद में कृषि विभाग की टीम ने की खाद और बीज की दुकानों पर छापेमारी
डीएम ने खाद विक्रेताओं पर निगरानी रखने को कहा है।

मुरादाबाद। खाद की कालाबाजारी रोकने के लिए कृषि विभाग की टीमों ने दुकानों पर छापेमारी की। लेकिन, कोई गड़बड़ी नहीं पकड़ में आई।

जिला कृषि अधिकारी ऋतुषा तिवारी ने बताया कि जिले की 47 दुकानों पर टीमों ने छापेमारी की है। लेकिन, किसी के यहां कालाबाजारी का मामला पकड़ में नहीं आया है। मामले में रिपोर्ट डीएम को भेज दी गई है। डीएम ने खाद विक्रेताओं पर निगरानी रखने को कहा है। उनका कहना है कि हर महीने विधिवत तरीके से जिले में सबसे अधिक खाद बेचने वालों की सूची ऑनलाइन लेकर जांच कराने का काम होते रहना चाहिए। इससे दुकानदारों की जवाबदेही तैयार होती है।

chat bot
आपका साथी