मुरादाबाद में अब कोरोना संक्रमित शवों का होगा निश्शुल्क अंतिम संस्कार, गाइड लाइन जारी

कोरोना संक्रमितों की मृत्यु के उपरांत श्मशान घाटों पर अंतिम संस्कार और कब्रिस्तान में दफन निश्शुल्क होगा। अपर मुख्य सचिव नगर विकास विभाग उप्र मनोज कुमार ने शासनादेश जारी कर दिया है। इस पर अमल भी शुरू कर द‍िया गया है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 08:50 AM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 08:50 AM (IST)
मुरादाबाद में अब कोरोना संक्रमित शवों का होगा निश्शुल्क अंतिम संस्कार, गाइड लाइन जारी
शासनादेश के तहत नगर निगम करेगा राज्य वित्त आयोग निधि से खर्च।

मुरादाबाद, जेएनएन। कोरोना संक्रमितों की मृत्यु के उपरांत श्मशान घाटों पर अंतिम संस्कार, कब्रिस्तान में दफन निश्शुल्क होगा। अपर मुख्य सचिव, नगर विकास विभाग उप्र मनोज कुमार ने शासनादेश जारी कर दिया है।

अंतिम संस्कार के खर्च का पैसा नगर निगम श्मशान घाट व कब्रिस्तान में दफन के लिए स्वयं देगा। प्रदेश के सभी नगर निकायों को यह खर्च राज्य वित्त आयोग की निधि व स्वयं के स्रोतों से कराना होगा। इससे कोरोना संक्रमण से मृत्यु उपरांत स्वजनों को मामूली राहत मिलेगी। साथ ही अंतिम संस्कार व दफन के नाम पर लूट खसोट कम होगी। शहर दिल्ली रोड स्थित एक श्मशान घाट पर 12500 से 15000 रुपये तक अंतिम संस्कार के लिए रहे थे।

शासनादेश का पूरी तरह पालन किया जाएगा। कोरोना संक्रमितों की मृत्यु उपरांत उनके अंतिम संस्कार व दफन का खर्च शासनादेश की गाइड लाइन के अनुसार दिया जाएगा।

विनोद अग्रवाल, महापौर

chat bot
आपका साथी