मुरादाबाद में दोस्तों की लड़ाई में बेटे को बचाने पहुंची मां को धक्‍का मारकर ग‍िराया, इलाज के दौरान मौत

Mothers death in fight of friends दीपक ने रवि को सड़क पर गिराकर पीटना शुरू कर दिया। जब रवि की मां लक्ष्मी देवी को जानकारी हुई तो वह दौड़कर बेटे को बचाने के लिए पहुंच गईं। इसी दौरान दीपक ने लक्ष्मी को जोर से धक्का मार दिया।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 07:06 AM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 07:06 AM (IST)
मुरादाबाद में दोस्तों की लड़ाई में बेटे को बचाने पहुंची मां को धक्‍का मारकर ग‍िराया, इलाज के दौरान मौत
मझोला के प्रीतम नगर में नशे में धुत होकर दो दोस्त आपस में ही भिड़ गए।

मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। Mother's death in fight of friends : मझोला थाना क्षेत्र के मंडी समिति के पीछे स्थित कालोनी में दो युवक आपस में विवाद कर रहे थे। शराब के नशे में धुत एक युवक दूसरे को पीट रहा था। इस दौरान बेटे को पिटता हुआ देखकर मां बचाने के लिए दौड़ पड़ी। तभी दूसरे युवक ने धक्का मारकर मां को गिरा दिया। चोट लगने पर महिला को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में पीड़ित बेटे की तहरीर पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।

मंडी समिति के पीछे प्रीतम नगर में लक्ष्मी देवी अपने बेटे रवि कुमार के साथ रहती थीं। मां और बेटे मजदूरी करते थे। आरोप है कि मंगलवार की शाम को रवि को पड़ोस में रहने वाले दोस्त दीपक अपने साथ ले गया था। वह भी मजदूरी का काम करता है। दोनों ने शाम को जमकर शराब पी। इसके बाद रात करीब नौ बजे घर के पास पहुंचने पर दोनों का किसी बात को लेकर वाद-विवाद हो गया। इस दौरान दीपक ने रवि को सड़क पर गिराकर पीटना शुरू कर दिया। जब रवि की मां लक्ष्मी देवी को जानकारी हुई तो वह दौड़कर बेटे को बचाने के लिए पहुंच गईं। इसी दौरान दीपक ने लक्ष्मी को जोर से धक्का मार दिया। जिससे उसका सर दीवार से टकराने के साथ ही वह सड़क पर गिर पड़ी। उसके सिर से तेज खून निकलने लगा। आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मझोला थाना प्रभारी जीत सिंह ने बताया कि मृतका के बेटे की तहरीर के आधार पर आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपित को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी