मुरादाबाद में शुरू हुई बाढ़ से बचाव की कवायद, पीएसी के बटालियन की सूची जारी

मानसून का आगाज होने से एक माह पहले बाढ़ बचाव व राहत की कार्ययोजना की तैयारी शुरू कर दी है। इसके तहत शासन ने पीएसी की उन बटालियन की सूची जारी की है जहां बाढ़ के दौरान राहत और बचाव तीन पहले से गठित है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Wed, 05 May 2021 01:50 PM (IST) Updated:Wed, 05 May 2021 01:50 PM (IST)
मुरादाबाद में शुरू हुई बाढ़ से बचाव की कवायद, पीएसी के बटालियन की सूची जारी
ढ़ के दौरान राहत और बचाव तीन पहले से गठित है।

मुरादाबाद। मानसून का आगाज होने से एक माह पहले बाढ़ बचाव व राहत की कार्ययोजना की तैयारी शुरू कर दी है। इसके तहत शासन ने पीएसी की उन बटालियन की सूची जारी की है, जहां बाढ़ के दौरान राहत और बचाव टीम पहले से गठित है।

मुरादाबाद की 23वीं वाहिनी पीएसी के सेनानायक को सीयूजी नंबर आवंटित करते हुए डीएम और एसएसपी से आपातकाल में इनकी मदद लेने की अपील की गई है। शासन ने जानकारी दी है कि बाढ़ के दौरान बचाव के लिए जिन सुविधाओं की जरूरत होती है, वह सभी 23 वीं वाहिनी पीएसी के पास मौजूद हैं। आपात स्थिति में 23 वीं वाहिनी पीएसी से मदद लेने की अपील की गई है। 

chat bot
आपका साथी