मुरादाबाद में 28 फीसद राशन कार्ड धारकों को आज से म‍िलने लगा खाद्यान्न, पोर्टेबिल‍िटी के आधार पर म‍िलेगी सुविधा

किसी भी दुकान से राशन लेने की व्यवस्था आज से शुरू हो चुकी है। इसके बाद बाहर से आकर शहरों में रहने वाले 28 फीसद कार्ड धारक खाद्यान्न ले पाएंगे। सरकार ने फ्री में राशन का वितरण तीन जून से शुरू कर दिया है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 04:11 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 04:11 PM (IST)
मुरादाबाद में 28 फीसद राशन कार्ड धारकों को आज से म‍िलने लगा खाद्यान्न, पोर्टेबिल‍िटी के आधार पर म‍िलेगी सुविधा
पोर्टेबिलटी सिस्टम पर 12 जून तक रोक लगा दी थी।

मुरादाबाद। किसी भी दुकान से राशन लेने की व्यवस्था आज से शुरू हो चुकी है। इसके बाद बाहर से आकर शहरों में रहने वाले 28 फीसद कार्ड धारक खाद्यान्न ले पाएंगे। सरकार ने फ्री में राशन का वितरण तीन जून से शुरू कर दिया है। इसके साथ पोर्टेबिलटी सिस्टम पर 12 जून तक रोक लगा दी थी।

पोर्टेबिलटी सिस्टम से राशन कार्ड धारक देश के किसी भी राशन दुकान के पॉश मशीन पर अंगूठा लगाकर राशन ले सकते हैं। काफी गरीब परिवार जिसके गांव में राशन कार्ड बना हुआ है, वह जहां मजदूरी करते हैं, वहां के दुकानों से राशन ले सकते हैं। ऐसे राशन कार्ड धारकों की संख्या 28 फीसद है। इसकी कारण से दस दिन में केवल 72 फीसद राशन कार्ड धारक खाद्यान्न उठा पाए हैं। जिले में साढ़े पांच साल से अधिक राशन कार्ड धारक हैं। क्षेत्रीय पूर्ति अधिकारी बृजेश पाल ने बताया कि अभी तक 72 फीसद कार्ड धारकों ने खाद्यान्न लिया है। रविवार यानी 13 जून से 15 जून तक पोर्टेबिलटी के आधार पर यानी दूसरे दुकानों से राशन लेने की सुविधा उपलब्ध होगी। तीन दिन में 28 फीसद राशन कार्ड धारक खाद्यान्न ले लेंगे।

chat bot
आपका साथी