शत्रु संपत्ति कब्जाने के मामले में सांसद आजम खां की जमानत अर्जी पर अब 22 को होगी सुनवाई

शत्रु संपत्ति कब्जाने के आरोप में दर्ज मुकदमे में सांसद आजम खां की जमानत अर्जी पर अब 22 अप्रैल को सुनवाई होगी। शत्रु संपत्ति कब्जाने का यह मामला अजीमनगर थाने में दर्ज हुआ था। एमपी एमएलए कोर्ट में दाखिल जमानत अर्जी पर सुनवाई चल रही है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 06:20 AM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 06:20 AM (IST)
शत्रु संपत्ति कब्जाने के मामले में सांसद आजम खां की जमानत अर्जी पर अब 22 को होगी सुनवाई
एमपी एमएलए कोर्ट में दाखिल जमानत अर्जी पर सुनवाई चल रही है।

मुरादाबाद। शत्रु संपत्ति कब्जाने के आरोप में दर्ज मुकदमे में सांसद आजम खां की जमानत अर्जी पर अब 22 अप्रैल को सुनवाई होगी। शत्रु संपत्ति कब्जाने का यह मामला अजीमनगर थाने में दर्ज हुआ था।

सांसद पर आरोप है कि उन्होंने शत्रु संपत्ति की जमीन पर कब्जा कर उसे जौहर यूनिवर्सिटी के परिसर में शामिल कर लिया था। इस मुकदमे में सांसद के अलावा उनकी पत्नी शहर विधायक डा. तजीन फात्मा और बेटा अब्दुल्ला भी नामजद हैं। सांसद इन दिनों बेटे के साथ सीतापुर की जेल में बंद हैं, जबकि पत्नी जमानत पर रिहा हो चुकी हैं। सांसद की ओर से शत्रु संपत्ति के मुकदमे में एमपी एमएलए कोर्ट में दाखिल जमानत अर्जी पर सुनवाई चल रही है।

chat bot
आपका साथी