मुरादाबाद के अगवानपुर में रोजेदारों पर अभद्र ट‍िप्‍पणी मामले में मुकदमा, आरोप‍ित की तलाश में पुलिस

ज‍िले के अगवानपुर मेंं रोजेदारों के खिलाफ इंटरनेट मीडिया में अभद्र टिप्पणी करने वाले आरोपित के खिलाफ पुलिस ने आइटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। ट‍िप्‍पणी के बाद लोगों ने व‍िरोध जताया था।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Wed, 19 May 2021 09:10 AM (IST) Updated:Wed, 19 May 2021 09:10 AM (IST)
मुरादाबाद के अगवानपुर में रोजेदारों पर अभद्र ट‍िप्‍पणी मामले में मुकदमा, आरोप‍ित की तलाश में पुलिस
पुलिस ने आइटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

मुरादाबाद। ज‍िले के अगवानपुर मेंं रोजेदारों के खिलाफ इंटरनेट मीडिया में अभद्र टिप्पणी करने वाले आरोपित के खिलाफ पुलिस ने आइटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। 

अगवानपुर निवासी एक युवक ने इंटरनेट मीडिया पर रोजेदारों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी पोस्ट की थी। जिसपर नगर के मुस्लिम समाज के लोग भड़क गए थे। रविवार की रात में लोगों ने आरोपित के घर में जमकर हंगामा किया। नगर के मुहम्मद शारिक कहना था कि जो टिप्पणी की गई है, उससे मान-सम्मान को ठेस पहुंची है। चौकी प्रभारी ने बताया कि आरोपित पर मुकदमा दर्ज करने के साथ ही उसको गिरफ्तार करने के लिए दबिश दी जा रही है। 

chat bot
आपका साथी