सीसीटीवी में दो परीक्षार्थी नकल करते कैद, केंद्र व्यवस्थापक को तत्काल हटाया

उप्र बोर्ड परीक्षा में एचएस अग्रवाल इंटर कालेज सहसपुर में दो नकलची सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Feb 2019 04:05 PM (IST) Updated:Sat, 16 Feb 2019 04:05 PM (IST)
सीसीटीवी में दो परीक्षार्थी नकल करते कैद, केंद्र व्यवस्थापक को तत्काल हटाया
सीसीटीवी में दो परीक्षार्थी नकल करते कैद, केंद्र व्यवस्थापक को तत्काल हटाया

मुरादाबाद। उप्र बोर्ड परीक्षा में एचएस अग्रवाल इंटर कालेज सहसपुर में दो नकलची सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। सचल दल ने परीक्षा केंद्र पर छापा मारा। कंट्रोल रूम में सीसीटीवी की फुटेज देखी। इसमें दो छात्र नकल कर रहे थे, वह संबंधित कक्ष में गए और एक छात्रा समेत दो नकलचियों को नकल करते पकड़ लिया। इसमें केंद्र व्यवस्थापक विशाल गोयल की लापरवाही मानते हुए हटा दिया गया। रामरतन इंटर कालेज बिलारी के प्रवक्ता रामकिशन को केंद्र व्यवस्थापक के रूप में तैनात किया गया है। अब तक नकलचियों की संख्या छह हो गई है।दोनों नकलची दोपहर में 12वीं की परीक्षा में पकड़े। दोपहर को रसायन विज्ञान, सैन्य विज्ञान व मानव विज्ञान विषय की परीक्षा थी। रसायन विज्ञान के पेपर में दो नकलची पकड़े गए हैं।

कक्ष निरीक्षक मिले गैर हाजिर

¨हदी की परीक्षा में भी चार परीक्षार्थी पकड़े गए थे। इधर अभय शिक्षा निकेतन इंटर कालेज में कक्ष निरीक्षक आशीष सैनी के गैर हाजिर होने पर डीआइओएस प्रदीप कुमार द्विवेदी ने एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं। परीक्षा शुरू होने के बाद भी जब वह नहीं पहुंची तो केंद्र व्यवस्थापक ने डीआइओएस को सूचना दी। डीआइओएस प्रदीप कुमार द्विवेदी ने बताया कि परीक्षा में बिना बताए छुट्टी लेना अनुशासनहीनता है।

गैर हाजिर रहे 1728 परीक्षार्थी

सुबह व दोपहर की पाली में मिलाकर कुल 1728 परीक्षार्थी गैर हाजिर रहे। दोपहर की पाली में मानव विज्ञान प्रश्न पत्र में चार परीक्षार्थी पंजीकृत थे और चारों गैर हाजिर रहे। इसके अलावा रसायन विज्ञान में 18367 में 1391 व सैन्य विज्ञान में 54 में 11 परीक्षार्थी गैर हाजिर रहे। सुबह दसवीं की उर्दू विषय की परीक्षा थी। इसमें 3281 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें 322 गैर हाजिर रहे।

chat bot
आपका साथी