मुरादाबाद में एफसीआइ गोदाम पर ट्रकों से अवैध वसूली, वीडियो वायरल, एडीएम प्रशासन बोले-कार्रवाई होगी

ज‍िले के पाकबड़ा में एफसीआइ गोदाम में ट्रकों से अवैध वसूली कोई नया मामला नहीं है। यहां दबंगई के बल पर आसपास के नेताओं के गुर्गे ट्रकों से अवैध वसूली करते हैं। लेकिन इस बार वसूली का नया मामला सामने आया है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 02:54 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 02:54 PM (IST)
मुरादाबाद में एफसीआइ गोदाम पर ट्रकों से अवैध वसूली, वीडियो वायरल, एडीएम प्रशासन बोले-कार्रवाई होगी
प्रति ट्रक तीन से पांच हजार रुपये तक हो रही वसूली।

मुरादाबाद, जेएनएन। ज‍िले के पाकबड़ा में एफसीआइ गोदाम में ट्रकों से अवैध वसूली कोई नया मामला नहीं है। यहां दबंगई के बल पर आसपास के नेताओं के गुर्गे ट्रकों से अवैध वसूली करते हैं। लेकिन, इस बार वसूली का नया मामला सामने आया है। वसूली के इस खेल का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। इससे विभागीय अधिकारियों में खलबली मची हुई है। एडीएम प्रशासन सुरेंद्र सिंह ने मामले की जांच कराकर कार्रवाई कराने की बात कही है।

डींगरपुर रोड पर रतनपुर कला गांव के पास स्थित एफसीआइ गोदाम पर ट्रक चालकों से की जा रही अवैध वसूली हर साल होती है। इस साल लोगों ने एफसीआइ गोदाम के बाहर दबंगई के बल पर वसूली का खेल शुरू कर दिया है। रोजाना एफसीआइ गोदाम के बाहर ट्रकों की लंबी लाइन लगी रहती है। इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। उसमें एफसीआइ के गोदाम के बाहर कुछ लोग ट्रक व ट्रैक्टर चालकों से अवैध वसूली करते नजर आ रहे हैं, जो पैसे दे रहे हैं, उनकी गाड़ी गोदाम के अंदर ली जा रही है। जिन्होंने पैसों के लिए मना किया, उन गाड़ियों को पीछे हटाया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक प्रति गाड़ी से तीन से पांच हजार रुपये की रकम वसूली होती है। ट्रक मालिक नवनीत धारीवाल ने बताया कि उन्होंने पैसा नहीं दिया तो उनकी गाड़ी को अंदर प्रवेश नहीं करने दिया। अवैध वसूली को लेकर ट्रक चालकों में गुस्सा है। एफसीआइ के आरएम राकेश कुमार ने बताया कि इस तरह की कोई बात सामने नहीं आई है। उधर, एडीएम प्रशासन सुरेंद्र सिंह का कहना है कि वीडियो मिलने पर संबंधित एसडीएम से पूरे मामले की जांच कराने के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।

​​​​​यह भी पढ़ें :-

UP : शादी से 6 दिन पहले होने वाले दामाद ने पिता के अरमानों का किया कत्ल, सड़क पर मिली बेटी की लाश

Moradabad weather : मानसून पड़ा कमजोर, अब एक सप्ताह में आने की उम्मीद, हो सकती है हल्‍की बारिश

chat bot
आपका साथी